11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद समय में बरते संयम : कलानंद

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की उच्च स्तरीय जांच की मांगकहा पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने में शांति के साथ करें सहयोगप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भरगामा थानाध्यक्ष की शहादत को राजनीतिक रूप दिया जाना समाज को गलत दिशा में ले जाने के समान है. घटना दुखद है. […]

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की उच्च स्तरीय जांच की मांगकहा पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने में शांति के साथ करें सहयोगप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भरगामा थानाध्यक्ष की शहादत को राजनीतिक रूप दिया जाना समाज को गलत दिशा में ले जाने के समान है. घटना दुखद है. इससे आमलोगों के साथ ही पुलिस परिवार भी मर्माहत है. इस दुखद समय में लोगों को संयम का परिचय देते हुए कानूनी जांच प्रक्रिया पर विश्वास जताने की जरूरत है. उक्त बातें शुक्रवार को मुख्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह ने कही. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में रानीगंज थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी की कार्यकुशलता की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस के ऑपरेशन को पूरी तरह से असफल बताया जाना जल्दबाजी होगी. हालांकि इस घटना में हमने जहां एक जांबाज थानाध्यक्ष खोया है. वहीं गंभीर परिस्थिति के बावजूद भी दो शातिर अपराधी का अवैध हथियार के साथ जिंदा पकड़ा जाना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने इससे पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र में कई इनामी अपराधियों को पकड़ कर जेल तक पहुंचाया है. ताजा घटना को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा स्वयं मामले की जांच की जा रही है. इसमें समय लग सकता है. इसके लिए समाज के सभी लोगों को पुलिस की कार्रवाई में सहयोग देने की जगह केवल आक्रोश प्रकट करने से पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. अध्यक्ष श्री सिंह ने आम लोगों से पुलिस की जांच प्रक्रिया को बिना किसी गतिरोध के पूरा करवाने में सहयोग व संयम बरतने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें