भागलपुर: मोटरसाइकिल जांच के दौरान गुरुवार को दोपहर दो बजे मोजाहिदपुर थाना से कुछ दूरी पर पुलिस ने छोटी साहेबगंज निवासी मो सलाउद्दीन की लाठी से पिटाई कर दी. उसके बाद उसे खींचते हुए थाना ले गये और वहां भी उसकी पिटाई की. पिटाई से सलाउद्दीन का सिर फट गया.
वह बेहोश हो गया. उसकी हालत बिगड़ती देख मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने उसे उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया. इसी बीच यह अफवाह फैल गयी कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गयी. इससे मोजाहिदपुर मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये और थाना को घेर कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने थाना गेट के समीप आगजनी की और पथराव किया.
आक्रोशित लोग सलाउद्दीन की पिटाई में शामिल पुलिसकर्मियों के निलंबन और उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. मामला बिगड़ता देख कुछ ही देर में कई थानों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष, स्टेट रैफ, यातायात पुलिस आदि मोजाहिदपुर थाना पहुंच गये. सबने मामले को संभालने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक थाना घेरे रखा. लोगों का कहना था कि जब तक युवक की सलामती की खबर नहीं मिल जाती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक जाम नहीं हटेगा. इस पर पुलिस ने कुछ लोगों को मायागंज अस्पताल भेजा. उन लोगों ने वहां से थाना के पास हंगामा कर रहे लोगों से सलाउद्दीन की बात करायी. इसके बाद सलाउद्दीन के दोस्त अस्पताल से थाना लौटे और वहां लोगों को सलाउद्दीन की सलामती की जानकारी दी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार ने सलाउद्दीन की पिटाई में शामिल आरोपित पुलिस एएसआइ राम वरण व चालक राजेंद्र गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसके बाद लोगों ने मोजाहिदपुर थाने का घेराव व सड़क जाम हटाया. इस दौरान मोजाहिदपुर थाना में नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, हबीबपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बरारी इंस्पेक्टर केके अकेला, बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, आदमपुर थाना के जेएसआइ उत्तम कुमार, जगदीशपुर थाना प्रभारी वैद्यनाथन सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. एएसपी वीणा कुमारी व सदर एसडीओ कुमार अनुज भी वहां तैनात थे.
क्या हुई घटना
बाइक चालक सलाहउद्दीन के दोस्त मो अफरोज ने बताया वह सलाउद्दीन और एक अन्य साथी के साथ गुड़हट्टा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने जा रहा था. मोजाहिदपुर थाना के पास दोपहर में पुलिस मोटरसाइकिल जांच अभियान चला रही थी. वो लोग तेजी में थे. उन लोगों ने जांच करती पुलिस को नहीं देखा. इसी दौरान पुलिस ने उन लोगों को बाइक रोकने को कहा. वो लोग चुकी तेज रफ्तार में थे, इस लिए रुकते-रुकते वो थोड़ी दूर निकल गये. इससे आक्रोशित एएसआइ राम वरण व पुलिस जीप के चालक ने बाइक रुकते ही लाठी से मारना शुरू कर दिया. वो गाली-गलौज भी कर रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने मना भी किया पर दोनों ने सलाउद्दीन की बुरी तरह पिटाई कर दी. अफरोज का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने सलाउद्दीन को थाना में ले जाकर भी पीटा. इससे वह बेहोश हो गया. अफरोज के अनुसार उनके पास गाड़ी के सभी कागजात थे. इसके बावजूद पुलिस ने मारपीट की.
आरोपित निलंबित कर दिये गये, जांच हो रही : एसएसपी
एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि पिटाई करनेवाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर से घटना की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले पर मेरी नजर है. पीड़ित की ओर से थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है.
ट्रिपल लोडिंग पर रोक लगे : एसडीओ
एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में लोगों की जान नहीं जाये, इसको लेकर प्रयास हो रहा है कि बाइक चालक हेलमेट पहनें. विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ट्रिपल लोडिंग पर अंकुश लगायी जा सके.
इसलिए लोगों से अपील है कि बिना हेलमेट पहने बाइक नहीं चलायें.