ईद को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने गठित की क्विक रि-एक्शन टीमसंवाददाता, भागलपुर ईद त्योहार को ध्यान में रख कर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने क्विक रि-एक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की है. यह टीम 18 और 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. इसके लिए तैनात इंजीनियर अभिषेक आनंद व सुरजीत कुमार दो शिफ्ट में काम करेंगे. शिफ्ट का का समय सुबह आठ बजे से रात आठ बजे एवं रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक के लिए निर्धारित है. इसके अलावा कंपनी के इंजीनियर अपनी-अपनी टीम के साथ सभी विद्युत उपकेंद्र एवं बाजार क्षेत्र में मुख्य स्थानों पर कार्यरत रहेंगे. कंपनी की ओर से पर्व के मौके पर बिजली आपूर्ति सुचारु बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित परेशानी होने पर वे कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने बताया कि नया कनेक्शन लेना अथवा मीटर बदलवाना हो, तो दलाल से बचे. इसके लिए उपभोक्ता सीधे कंपनी के ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं. बिजली संबंधित परेशानी पर यहां करें कॉलअभिषेक आनंद : 7033297165 (सुबह आठ बजे से रात आठ बजे)सुरजीत कुमार : 7763812724 (रात आठ बजे से सुबह आठ बजे)हेल्पलाइन नंबर : 180030000906 (24 घंटे)7763812803 (24 घंटे)
BREAKING NEWS
करें कॉल, होगा बिजली समस्याओं का समाधान
ईद को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने गठित की क्विक रि-एक्शन टीमसंवाददाता, भागलपुर ईद त्योहार को ध्यान में रख कर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने क्विक रि-एक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की है. यह टीम 18 और 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. इसके लिए तैनात इंजीनियर अभिषेक आनंद व सुरजीत कुमार दो शिफ्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement