-नाथनगर प्रमुख ने की जिलाधिकारी से शिकायत फोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरनाथनगर प्रखंड की प्रमुख ज्योति कुमारी ने जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव से शिकायत की है कि नाथनगर के अंचलाधिकारी(सीओ) सुशील कुमार पिछले 20 दिनों से बिना किसी सूचना के अंचल कार्यालय से गायब हैं. इस कारण ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के कार्य में परेशानी आ रही है. प्रमुख ने सीओ पर कार्यालय की बजाय अपने आवास पर ही बिचौलियों के माध्यम से काम करने का आरोप भी लगाया है. अपनी शिकायत में प्रमुख ने बताया है कि बड़ी गोड्डी मंदिर टोला में एक माह पूर्व पांच घर जल गये थे. अग्नि पीडि़त लोगों में रामबिहारी यादव, मखरू यादव, टुनटुन यादव, मुकेश यादव व पांचू यादव शामिल हैं. इन सबको क्षतिपूर्ति राशि 4200 रुपये अब तक नहीं मिली है. अग्निपीडि़तों का कहना है कि बहुत बारिश होने पर मंदिर परिसर में शरण लेनी पड़ती है. आज मिलेगी क्षतिपूर्ति राशि इधर अंचलाधिकारी सुशील कुमार का कहना है कि हाई कोर्ट के काम से कार्यालय नहीं जा पा रहे थे. जिला कार्यालय की बैठक में भी व्यस्त रहे. इसी कारण अपने कार्यालय में नहीं थे. उन्होंने बताया कि अग्नि पीडि़तों को क्षतिपूर्ति राशि देने की प्रक्रिया चल रही थी. शुक्रवार को क्षतिपूर्ति राशि दे दी जायेगी.
BREAKING NEWS
अंचलाधिकारी गायब, बढ़ रही लोगों की तकलीफ
-नाथनगर प्रमुख ने की जिलाधिकारी से शिकायत फोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरनाथनगर प्रखंड की प्रमुख ज्योति कुमारी ने जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव से शिकायत की है कि नाथनगर के अंचलाधिकारी(सीओ) सुशील कुमार पिछले 20 दिनों से बिना किसी सूचना के अंचल कार्यालय से गायब हैं. इस कारण ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement