21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकंुड में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

शाहकंुड. शाहकंुड के पीडब्ल्यूडी मैदान पर 19 जुलाई को होने वाले भाजपा के सुलतानगंज विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिये जनसंपर्क अभियान चलाने की अपील की. बैठक में विमल भदोरिया, अरुण सिंह, ललन सिंह, […]

शाहकंुड. शाहकंुड के पीडब्ल्यूडी मैदान पर 19 जुलाई को होने वाले भाजपा के सुलतानगंज विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिये जनसंपर्क अभियान चलाने की अपील की. बैठक में विमल भदोरिया, अरुण सिंह, ललन सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष ललन झा आदि मौजूद थे. इफ्तार पार्टी का आयोजनशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुनीरउद्दीन के किरणपुर आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुलतानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब आलम उर्फ चांद, विष्णुदेव सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बारिश से किसानों के चेहरे खिलेशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों द्वारा धान की रोपनी शुरू की गयी है जबकि हाइब्रिड धान के बिचड़े तैयार नहीं होने से किसानों में मायूसी व्याप्त है. शाहकंुड में विद्युत आपूर्ति चरमरायीशाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. उपभोक्ताओं को तीन से चार घंटे आपूर्ति मिल पायी जबकि हरपुर, बेलथू, माणिकपुर सहित कई अन्य गांव में आपूर्ति ठप है. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि तार टूटने से हरपुर गांव की आपूर्ति बाधित है. बारिश होने से आपूर्ति सप्लाई में बाधा आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें