13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक विकास में गांवों की भागीदारी हो

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने वातानुकूलित सेमिनार हॉल व यूजीसी प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया. राजनीति विज्ञान की ओर से आयोजित सेमिनार का विषय आर्थिक विकास व नये भारत में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक असमानता है. कुलपति ने कहा कि सामाजिक समृद्धि बढ़ाने […]

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने वातानुकूलित सेमिनार हॉल व यूजीसी प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया. राजनीति विज्ञान की ओर से आयोजित सेमिनार का विषय आर्थिक विकास व नये भारत में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक असमानता है.

कुलपति ने कहा कि सामाजिक समृद्धि बढ़ाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आर्थिक विकास में गांवों की भागीदारी हो. भारत में खेती बारी को सबसे बड़ा व्यवसाय माना जाता था, लेकिन आधारभूत संरचनाओं के अभाव से कृषि की स्थिति दयनीय हो गयी है. किसानों का किसानी से मोहभंग हो रहा है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि देश में आधुनिकीकरण के बावजूद विकास की गति धीमी है. आर्थिक विकास में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए. काशी विद्यापीठ के डॉ सतीश कुमार ने कहा कि भारत के किसान बदहाली के कगार पर हैं.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा. बिहार पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एलएन शर्मा ने कहा कि मोरल डेवलपमेंट का अभाव है. शासी निकाय के अध्यक्ष एसडीसी संजीव कुमार ने कहा कि किसान खेती में जितनी पूंजी लगाते हैं, उतनी आमदनी नहीं हो पाती. प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने कहा कि बेकारी, गरीबी से समस्याएं जटिल हो रही है. शहर व गांव के बीच का फासला बढ़ता जा रहा है. आयोजन सचिव डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में सर्वाधिक गरीबी एक अभिशाप बन गयी है. मंच संचालन डॉ विभु कुमार राय व डॉ मनोज कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें