सिटी स्कैन की तसवीर सिटी में – बिचौलिये की बढ़ी परेशानी, मरीजों ने ली राहत की सांस – ट्रायल पर मरीजों की नि:शुल्क हो रही सिटी स्कैन से जांचवरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का सिटी स्कैन शुरू हो गया है. बुधवार को तीन मरीजों का ट्रायल के तौर पर सिटी स्कैन किया गया. प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ एके मुरारका ने बताया कि कि सोमवार से मरीजों को सिटी स्कैन का प्रिंट भी दिया जायेगा. अभी मरीजों की नि:शुल्क जांच की जा रही है. इमरजेंसी में आये सभी मरीजों का तीन दिनों तक फ्री में जांच होगी. इसके बाद आठ सौ रुपये मरीजों से लिये जायेंगे. बुधवार को एक मरीज के ट्यूमर की जांच के लिए स्कैन किया गया. उसके शरीर में पिछले 11 साल से ट्यूमर था और वह दर्द से परेशान था. चिकित्सक ने बताया कि नयी मशीन में तीन मिनट के अंदर रिपोर्ट आ जाती है. बैक अप देने के लिए सौ केवीए का यूपीएस लगाया गया है और इसका बैक अप आधे घंटे तक रहेगा. मरीजों को अब प्राइवेट सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में सिटी स्कैन शुरू होने से बिचौलिये की परेशानी बढ़ गयी है.यहां से रोजाना 10 मरीजों का सिटी स्कैन प्राइवेट सेंटरों में कराया जाता था. इसके लिए दो से ढ़ाई हजार रुपये लिये जाते थे, साथ ही एंबुलेंस खर्च पांच सौ रुपये अलग से लिये जाते थे.अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अभी तो नि:शुल्क सिटी स्कैन मरीजों का किया गया है, लेकिन सरकारी दर तय किया जायेगा. अस्पताल में सिटी स्कैन की कमी और शुरुआत करने को लेकर प्रभात खबर हमेशा आवाज उठाता रहा था.
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिटी स्कैन शुरू
सिटी स्कैन की तसवीर सिटी में – बिचौलिये की बढ़ी परेशानी, मरीजों ने ली राहत की सांस – ट्रायल पर मरीजों की नि:शुल्क हो रही सिटी स्कैन से जांचवरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों का सिटी स्कैन शुरू हो गया है. बुधवार को तीन मरीजों का ट्रायल के तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement