प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे राजनी प्रसादी चौक के समीप बुधवार की देर संध्या पांच बजे पिकप वेन के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो युवक एवं एक महिला जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बिहारीगंज से आ रही पीकअप वेन ने बाइक पर सवार रजनी मंदिर टोला निवासी ज्योतिष कुमार (25) एवं जोतिष की मौसी शांति देवी को जोरदार ठोकर मार दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को मुरलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने पेंसेट की हालत को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों ने पिकप वेन एवं चालक को पकड़ लिया एवं सूचना प्रशासन को दी. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुरलीगंज बिहारीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक गाड़ी मालिक के द्वारा जख्मी के परिजन को उचित मुआवजा नहीं दिया जायेगा तब तक जाम अनवरत जारी रहेगा. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर चालक समेत पिकअप वेन और दुर्घटना ग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लिया. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी है.
BREAKING NEWS
पीकअप वेन और बाइक में ठोकर, दो गंभीर रूप से जख्मी
प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे राजनी प्रसादी चौक के समीप बुधवार की देर संध्या पांच बजे पिकप वेन के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो युवक एवं एक महिला जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बिहारीगंज से आ रही पीकअप वेन ने बाइक पर सवार रजनी मंदिर टोला निवासी ज्योतिष कुमार (25) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement