भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी पर टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ दमन चंद्र मिश्र ने घूस मांगने का आरोप लगाया है. डॉ मिश्र ने कहा कि वेतनांतर की राशि का भुगतान करने के बदले कुल राशि का 15 प्रतिशत घूस के रूप में देने की मांग उनसे रजिस्ट्रार ने की है. इसमें पांच प्रतिशत कुलपति व पांच प्रतिशत ऑफिस में वितरित करने और शेष पांच प्रतिशत खुद के पास रखने की बात रजिस्ट्रार ने कही है.
लेकिन वे इस बात पर तटस्थ हैं कि बिना घूस दिये अपना हक वसूल कर दम लेंगे. सोमवार को डॉ मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.डॉ मिश्र ने कहा कि वे सबौर कॉलेज के शिक्षक हैं और वर्तमान में टीएनबी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के पद पर प्रतिनियुक्त हैं.
उनके साथ-साथ सबौर कॉलेज के चार अन्य शिक्षकों का भी वर्ष 1996 से फरवरी 2000 तक के वेतनांतर की राशि विश्वविद्यालय के पास बकाया है. इसमें डॉ मिश्र का 1.82 लाख, डॉ गोविंद नाथ ठाकुर का 1.87 लाख, मो जियाउल इसलाम रिजवी का 1.87 लाख, सुश्री नाज परवीन का 2.94 लाख व डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी का 1.34 लाख रुपये बकाया है. सबौर कॉलेज के उक्त पांच शिक्षकों के अलावा सभी शिक्षकों को यह लाभ मिल चुका है.
जब उन्होंने अपने बकाये संबंधी भुगतान की बात की तो रजिस्ट्रार ने कहा कि उनकी फाइल तैयार है, लेकिन भुगतान के लिए 15 प्रतिशत राशि देनी होगी. इस बाबत रजिस्ट्रार डॉ वारसी ने बताया कि डॉ दमन चंद्र मिश्र के वेतनांतर संबंधी कोई फाइल उनके पास नहीं है. उनकी डॉ मिश्र से कोई बात तक नहीं हुई है. डॉ मिश्र द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप निराधार हैं.