संवाददाता,भागलपुरभाकपा-माले की ओर से 21 जुलाई को होनेवाले बिहार बंद को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिला सचिव रिंकू ने कहा कि 15 जुलाई को वामपंथी दलों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें अभियान की रूपरेखा तय होगी. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता से किये गये वादाखिलाफी के विरोध में 12 सूत्री मांगों पर बिहार बंद होगा. इसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी, बिहार में बियाडा द्वारा अधिग्रहित परती पड़ी जमीन की वापसी, भूमिहीन गरीबों-झुग्गीवासियों को पांच डिसमिल वास भूमि देने, किसानों की कर्ज माफी करने, सरकार द्वारा खरीदे गये धान का बकाया भुगतान करने, मक्का का समर्थन मूल्य तय करने, बटाईदार किसानों को सरकारी सुविधा व फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा की गारंटी देने, बंद पड़े स्टेट ट्यूबवेल चालू करने, महंगाई रोकने व खाद्य सुरक्षा व शिक्षा-स्वास्थ्य सहित जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती वापस लेने, अपराध पर लगाम लगाने आदि मांगें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को नवगछिया में हल्ला बोल मार्च होगा. जगदीशपुर पीएचसी में बदहाली की निंदा माले ने जगदीशपुर पीएचसी और जेएलएनएमसीएच की बदहाली और इलाज में लापरवाही का निंदा किया. लापरवाही बरतने वाले दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
BREAKING NEWS
21 को बिहार बंद, भाकपा-माले का जनसंपर्क अभियान
संवाददाता,भागलपुरभाकपा-माले की ओर से 21 जुलाई को होनेवाले बिहार बंद को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिला सचिव रिंकू ने कहा कि 15 जुलाई को वामपंथी दलों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें अभियान की रूपरेखा तय होगी. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता से किये गये वादाखिलाफी के विरोध में 12 सूत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement