Advertisement
आठ साल पुराने प्लान से भागलपुर होगा स्मार्ट
भागलपुर : केंद्र सरकार की सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत प्लान भेजने में अब एक दिन शेष रह गया है, लेकिन भागलपुर नगर निगम ने अब तक कोई तैयारी नहीं की है. अब नगर निगम आठ साल पुराने मास्टर प्लान को संशोधित कर 14 जुलाई को भेजने की तैयारी कर […]
भागलपुर : केंद्र सरकार की सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत प्लान भेजने में अब एक दिन शेष रह गया है, लेकिन भागलपुर नगर निगम ने अब तक कोई तैयारी नहीं की है. अब नगर निगम आठ साल पुराने मास्टर प्लान को संशोधित कर 14 जुलाई को भेजने की तैयारी कर रहा है.
यह मास्टर प्लान 2007 में तत्कालीन मेयर डॉ वीणा यादव ने अन्य पार्षदों के साथ मिल कर तैयार कराया था. दरअसल भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्लान भेजने को लेकर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों व निगम शाखा प्रभारियों के बीच इसको लेकर न तो कोई चर्चा हुई है, न ही कोई योजना बनी है.
25-26 जून को दिल्ली में हुई थी कार्यशाला
25 से 26 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी को लेकर राज्यों के नगर निकाय के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला हुई थी. इसमें स्मार्ट सिटी के चयन का जिम्मा राज्य सरकार को दिया गया था. कार्यशाला से लौटने के बाद मेयर दीपक भुवानिया ने पार्षदों के साथ बैठक कर भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही थी. लेकिन लगभग एक पखवारा बीतने के बाद भी स्मार्ट सिटी को लेकर निगम के अधिकारियों की न कोई बैठक नहीं हुई, न कोई चर्चा. बहुत से पार्षद को यह भी मालूम नहीं है कि स्मार्ट सिटी के लिए भागलपुर नगर निगम कुछ योजना बना रहा है.
विभागों को भी जानकारी नहीं : स्मार्ट सिटी को लेकर अभी तक निगम के किसी भी विभाग को तैयारी के बारे में जानकारी नहीं दी गयी. इस कारण विभागों ने कोई तैयारी शुरू नहीं की है. जलकल शाखा, रोशनी शाखा सहित कई विभाग के कर्मचारियों को पता भी नहीं है स्मार्ट सिटी के लिए कोई योजना भी बननी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement