Advertisement
धरी रह गयी इंटेलिजेंस : शहर में कन्हैया,जगदीशपुर में छापेमारी
इंटेलिजेंस इनपुट व पुलिस पदाधिकारियों के बीच तालमेल का अभाव भागलपुर : पुलिस की इंटेलिजेंस पुख्ता होने का अंदाजा कन्हैया यादव को लेकर चल रही छापेमारी की स्थिति देख कर लगाया जा सकता है. अपराधियों की मिलने वाली इंटेलिजेंस इनपुट व पुलिस पदाधिकारियों के बीच घोर तालमेल का अभाव से शातिर अपराधी पुलिस की आंख […]
इंटेलिजेंस इनपुट व पुलिस पदाधिकारियों के बीच तालमेल का अभाव
भागलपुर : पुलिस की इंटेलिजेंस पुख्ता होने का अंदाजा कन्हैया यादव को लेकर चल रही छापेमारी की स्थिति देख कर लगाया जा सकता है. अपराधियों की मिलने वाली इंटेलिजेंस इनपुट व पुलिस पदाधिकारियों के बीच घोर तालमेल का अभाव से शातिर अपराधी पुलिस की आंख में धूल झोंक जाते हैं. चर्चित कन्हैया यादव की धड़ पकड़ मामले में एसएसपी विवेक कुमार बेशक गंभीर हों,लेकिन उनके निर्देश को लेकर संबंधित जांच अधिकारी उतने गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
शनिवार की रात कन्हैया यादव नाथनगर के भतौड़िया स्थित अपने आवास में चैन की नींद ले रहा था, जबकि संबंधित छापामारी दल उसकी गिरफ्तारी को लेकर जगदीशपुर, गोराडीह आदि जगहों पर रात भर छापामारी अभियान चला रही थी. पुलिस ने कन्हैया से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह आराम से अपने घर में चैन की नींद सो रहा था. पुलिस छापेमारी के बात सामने आने पर वह घर से निकल पड़ा. कन्हैया शहर के अलग-अलग ठिकानों पर रूप बदल कर रह रहा है. कन्हैया बाल, दाढ़ी व मूंछ तक हटवा लिया है.
वह फटा कपड़ा पहन कर घूम रहा है. उसके कई लोग पुलिस की अद्यतन कार्रवाई पर नजर बनाये हैं. यहां तक कन्हैया को खबर है कि पुलिस टीम उसकी छापेमारी के लिए किस दिशा में जायेगी. इसमें पुलिस के कुछ कर्मी से सांठगांठ की बात भी सामने आ रही है. सूचना यह भी है कि कन्हैया यादव शहर के पप्पू खान व अंसारी गिरोह के साथ हाथ मिला लिया है. उनकी शरण में ही कन्हैया छिप कर रहा है.
पुलिस के लिए कन्हैया यादव एक चुनौती बन गया है. 26 मई को घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में कन्हैया यादव और उसके सहयोगियों ने डकैती कर 49 लाख रुपये लूट कर लिया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कन्हैया यादव मास्टर माइंड का किरदार निभाया था. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement