शाहकंुड. प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह गांव के वार्ड सदस्य सह शाहकंुड मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष ललन झा के बगीचे में तीन किलो का एक आम आकर्षण का केंद्र बना है. एक पेड़ में सैकड़ों आम ढाई से तीन किलो के बीच फले हैं. आम को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट रही है. कार्यकर्ता सम्मेलन में आज जुटेंगे दिग्गजशाहकंुड. शाहकंुड के डाकबंगला परिसर में सुलतानगंज विधानसभा स्तरीय जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा आज होगा. रविवार को क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सम्मेलन में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आ ान किया. श्री राय ने बताया कि सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह, विधान पार्षद सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधान पार्षद मनोज यादव शामिल होंगे. मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, रामविलास सिंह, योगेंद्र पासवान, केदार यादव सहित अन्य सफल बनाने में जुटे थे. इफ्तार पार्टी का आयोजनशाहकंुड. शाहकंुड के इंगलिश गांव में जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सैयद रियाज उद्दीन के नेतृत्व में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आ ान किया गया. मौके पर डॉ मुनीर उद्दीन, मो सऊद, मो जावेद, मो यासीन, शाकीर, महबूब आलम, शाबीर आलम, मो आजम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
तीन किलो का आम बना आकर्षण का केंद्र
शाहकंुड. प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह गांव के वार्ड सदस्य सह शाहकंुड मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष ललन झा के बगीचे में तीन किलो का एक आम आकर्षण का केंद्र बना है. एक पेड़ में सैकड़ों आम ढाई से तीन किलो के बीच फले हैं. आम को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement