भागलपुर: शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को भी लोहिया पुल पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में गाड़ियों की सघन जांच की गयी, जिसमें 11 ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी गयी, इसमें चार स्कूली बस भी शामिल हैं.
स्कूली बस के चालक को चेतावनी देकर छोड़ा गया व संबंधित स्कूल के प्रबंधन को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. चावल लदे एफसीआइ के पांच अनफिट ट्रकों का परमिट रद कर दिया गया है. ट्रक सड़क पर चलने लायक नहीं थी, इसमें एक ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनी की है. ट्रकों में क्षमता से अधिक माल लोड था. दो प्राइवेट बसों को भी पुलिस ने पकड़ा, जिसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.
सेंट टेरेसा स्कूल की बस में निर्धारित 53 सीट में 79 व 41 सीट में 59 बच्चे बैठे थे. उसी तरह माउंट कार्मेल स्कूल की बस में निर्धारित 32 सीटों पर 40 बच्चों को बैठाया गया था. डीएसपी ने इन दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि अगर आगे यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में यातायात निरीक्षक विनोद गुप्ता व यातायात प्रभारी विजय कुमार शामिल थे.