10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से 19 तक तातारपुर चौक वन-वे

भागलपुर: ईद को लेकर शनिवार को एसडीओ कार्यालय में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें तातारपुर के पास बाजार में भीड़ को देखते हुए 15 से 19 जुलाई तक ऑटो परिचालन के रूट डायवर्ट के साथ ट्रैफिक वन-वे किये जाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही भीड़ वाले बाजार में पुलिस कर्मी की तैनाती […]

भागलपुर: ईद को लेकर शनिवार को एसडीओ कार्यालय में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें तातारपुर के पास बाजार में भीड़ को देखते हुए 15 से 19 जुलाई तक ऑटो परिचालन के रूट डायवर्ट के साथ ट्रैफिक वन-वे किये जाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही भीड़ वाले बाजार में पुलिस कर्मी की तैनाती किये जाने व कई जगहों पर शराबी युवकों के उत्पात से बचाने की मांग की गयी. एसडीओ कुमार अनुज ने समिति सदस्यों से असामाजिक तत्वों की खबर मोबाइल या वाट्स एप नंबर पर भेजने की बात कही, जिससे उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. एसडीओ ने समिति की बैठक के बाद इफ्तार पार्टी दी. इस अवसर पर विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
यह रही सदस्यों की मांग
देवाशीष ने सीटीएस में ऐतिहासिक नमाज कार्यक्रम को देखते हुए सफाई की मांग की. इसके साथ ही मदनीनगर, मुरैयाचक, विषहरी स्थान आदि जगहों पर मसजिद की ओर जानेवाले एप्रोच पथ को ठीक कराने की मांग की गयी. नाथनगर के अशोक राय ने कहा कि मदनीनगर में शराबी के हंगामा करने पर अंकुश लगाया जाये. शकील अहमद ने बताया कि तातारपुर रोड पर ईद का सामान बिक्री होता है. ऐसे में स्टेशन चौक व नाथनगर चौक के बीच वन-वे ट्रैफिक किया जाये. अशोक कुमार यादव ने बरारी थाना से कुप्पाघाट रोड पर शरारती तत्व द्वारा रोड जाम की शिकायत की. महबूब आलम ने नमाज के दौरान पुलिस की गश्त मसजिदों के आसपास बढ़ाने की सलाह दी.
हुसैनाबाद में खून-पानी की हुई चर्चा
फारुक अली ने हुसैनाबाद में खून-पानी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बेवजह इस मुद्दे को तूल दिया गया. मामले में वार्ड पार्षद संतोष ने कहा कि नगर निगम ने सभी मीट दुकानों को ढंकने की हिदायत दी थी. प्रशासन की कार्यकुशलता से माहौल को शांत कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें