29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिमुहान एनएच 80 से रसलपुर थाना तक खतरनाक

त्रिमुहान एनएच 80 से रसलपुर थाना तक खतरनाककहलगांव. त्रिमुहान-मोहनपुर पीडब्लू की सड़क त्रिमुहान मोड़, स्टेशन के पास चांदपुर गांव एवं रसलपुर थाना के करीब कई खतरनाक गड्ढे हो गये है. गड्ढे विशालकाय पोखर का रूप ले चुका है. गड्ढे कीचड़युक्त है. दोपहिया वाहन गड्ढे के बगल से गुजरने पर भी भारी वाहनों द्वारा गड्ढे से […]

त्रिमुहान एनएच 80 से रसलपुर थाना तक खतरनाककहलगांव. त्रिमुहान-मोहनपुर पीडब्लू की सड़क त्रिमुहान मोड़, स्टेशन के पास चांदपुर गांव एवं रसलपुर थाना के करीब कई खतरनाक गड्ढे हो गये है. गड्ढे विशालकाय पोखर का रूप ले चुका है. गड्ढे कीचड़युक्त है. दोपहिया वाहन गड्ढे के बगल से गुजरने पर भी भारी वाहनों द्वारा गड्ढे से झिंटक कर फैले कीचड़ से बगल से गुजरने पर भी कीचड़ के फिसलन से चालक व सवार गिर जा रहे है. गड्ढों बड़ा-बड़ा बोल्डर डाला हुआ है. छोटी गाडि़यां बोल्डर को पार नहीं कर पाने की वजह से खराब हो गड्ढे में फंस जाती है. दोपहिया वाहन का गिरना आम हो गया है. कुछ माह पूर्व ही त्रिमुहान से झारखंड बोर्डर तक दिग्घी गांव तक पथ निर्माण के लिये टेंडर हुआ था. संवेदक द्वारा रोड के दोनों किनारे मिट्टी डाला गया. पथ निर्माण शुरू नहीं किया गया है. सनोखर, धनौरा, कटोरिया, एकचारी, खड़हरा, मदारगंज, अमडंडा सहित कई गांवों के स्कूली बच्चे सेंट जोसफ सहित अन्य स्कूलों में पढ़ने आते हैं. बच्चों सहित आम आदमी को नारकीय रोड से गुजरना पड़ रहा है. सड़क जामकहलगांव. कहलगांव जिप सदस्य नाजनी नाज ने त्रिमुहान एकचारी, मोहनपुर पथ के नारकीय स्थिति को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से 12 जुलाई को सड़क जाम करने का आ ान किया है. अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर गड्ढा भरवाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें