Advertisement
मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन आज से
कौस्तुभ जयंती : जुटेंगे 400 प्रतिनिधि, निकाली जायेगी शोभा यात्रा भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 29 वां अधिवेशन सह कौस्तुभ जयंती शनिवार से शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन टाउन हॉल में किया जायेगा. यह जानकारी बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पवन सुरेका ने शुक्रवार को टाउन […]
कौस्तुभ जयंती : जुटेंगे 400 प्रतिनिधि, निकाली जायेगी शोभा यात्रा
भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 29 वां अधिवेशन सह कौस्तुभ जयंती शनिवार से शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन टाउन हॉल में किया जायेगा. यह जानकारी बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पवन सुरेका ने शुक्रवार को टाउन हॉल में संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री सुरेका ने बताया कि सम्मेलन का यह 75वां वर्ष होगा.
नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि अधिवेशन में पूरे बिहार से 400 प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि यह हर दो साल पर अधिवेशन होता है. इससे पहले दरभंगा में अधिवेशन हुआ था. वर्ष 1949 के बाद 65 साल तक अध्यक्ष नहीं चुना गया था. अब अध्यक्ष चुन लिया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला हैं.
उन्हें रविवार को कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पद पर पदस्थापित किया जायेगा. महापौर दीपक कुमार भुवानिया ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शहर राजस्थान जैसा लगेगा. उन्होंने राजस्थानी समाज से अनुरोध किया कि अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाये. यह अधिवेशन सामाजिक चेतना व सामाजिक सोच का विचार मंच है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री झुनझुनवाला ने बताया कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना वर्ष 1940 में भागलपुर में ही हुई थी. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को गोशाला से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसे मेयर हरी झंडी दिखायेंगे. शोभायात्रा में खुली जीप में प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेका सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पोद्दार व अन्य वरीय पदाधिकारी होंगे. 12 जुलाई को समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोद्दार द्वारा होगा. स्वागताध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डोकानियां ने बताया कि भागलपुर शहरी क्षेत्र से 600 परिवार को स्वागत समिति का सदस्य बनाया गया है.
भागलपुर प्रमंडल से 200 परिवार को स्वागत समिति का सदस्य बनाया गया है. स्वागत मंत्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर प्रमंडल के अलावा बिहार से 300 प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेंगे, जिनके आवास की समुचित व्यवस्था की गयी है. साथ ही साथ प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए होटल में व्यवस्था की गयी है. अधिवेशन में उपस्थिति को देखते हुए टाउन हॉल में 400 अतिरिक्त कुरसियां लगायी गयी हैं.
श्री अग्रवाल ने बताया कि समाज की लगभग 200 महिलाएं भी शोभा यात्रा में शामिल होंगी. शोभायात्रा में समाज के युवक मोटरसाइकिल पर आगे रहेंगे एवं शोभा यात्रा की अगवानी करेंगे. सम्मेलन के महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने कहा कि इस अधिवेशन के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने पर निर्णय जायेगा. साथ ही युवा सत्र और महिला सत्र के माध्यम से युवा और महिलाओं की भूमिका पर सकारात्मक निर्णय लिये जायेंगे. सह स्वागतमंत्री गोपाल खेतड़ीवाल ने बताया कि अधिवेशन में भाग लेने वाले सभी समिति के सदस्यों को फोटो युक्त पहचान पत्र दिये जायेंगे. समिति के सदस्यों की भोजन व्यवस्था टाउन हॉल के पास की गयी है. सह स्वागताध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि अधिवेशन कई सत्रों में होगा 11 जुलाई को प्रमंडलीय खुला अधिवेशन, युवा सत्र, महिला सत्र एवं रात्रि में राजस्थानीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन है.
12 जुलाई को शोभायात्रा, झंडोत्तोलन, खुला सत्र, उद्घाटन सत्र, पदस्थापन सत्र एवं खुला सत्र का आयोजन है. अधिवेशन में समाज द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी. अगले वर्षो के लिए दशा और दिशा का भी निर्धारण होगा. अधिवेशन में मुख्य रूप से राजनीतिक में समाज की भूमिका क्या हो ? राजनीति में समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो, इस पर भी विचार किया जायेगा. मौके अशोक भिवानीवाला, पदम जैन, आशीष सर्राफ, सुरेश मोहता, सुरेश भिवानीवाला, किशन गोयनका, संजीव शर्मा उर्फ लालू, रमण कुमार साह, शंकर लाल जैन, प्रो पवन कुमार पोद्दार, सत्यनारायण पोद्दार, शिव कुमार शिव, नीरज कोटरीवाल आदि उपस्थित थे.
अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी लेंगे भाग
अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर पर पटना, कोलकाता और दिल्ली से पदाधिकारी आयेंगे. इसमें विजय कुमार किशोरपुरिया, नंदलाल रुंगटा, सीताराम शर्मा, प्रह्वाद राय अग्रवाल के साथ-साथ पूरे बिहार से राजस्थानी समाज के एमएलए व एमएलसी भी भाग लेंगे. बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन कुमार सर्राफ, महापौर दीपक भुवानियां व संजय कुमार सरावगी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement