बरारी, बबरगंज इलाके में चोरी के अधिक मामले
भागलपुर : भागलपुर के कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन इस पर रोक लगाने की ठोस कोशिश नहीं की जा रही है. बेखौफ चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बबरगंज थाना क्षेत्र के गुलाबी बाग निवासी रिंकी देवी के घर घुस लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी उड़ा लिये.
सात जुलाई को बच्चे का इलाज करवाने पूर्णिया गयी रिंकी देवी जब शुक्रवार को घर वापस आयी, तो देखा कि घर का ताला टूट है. रिंकी देवी ने बबरगंज थाना में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में रिंकी देवी ने तीन भर सोने का चेन, कान का झुमका, सोना की अंगूठी और 30 हजार रुपया ले गये.
रात में नहीं हो रही गश्ती :
एसएसपी विवेक कुमार के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्र में रात में पुलिस जीप से गश्ती होनी है, लेकिन थाना क्षेत्र की जीप गश्ती के लिए निकलती तो है, लेकिन चौक तक ही रहती है.
मोहल्ले में गश्ती नहीं होती है. रात में चोर इन गली-मोहल्ले के घरों में चोरी करते हैं. बरारी, आदमपुर, तिलकामांझी, जीरोमाइल आदि थाना की गाड़ी रात में चौक पर आ कर खड़ी हो जाती है. गाड़ी मोहल्ले में नहीं जाती है.