नहीं करायी जा रही फॉगिंग, कचरे का भी नहीं हो रहा नियमित उठाव बदबू से लोग बढ़ता मर्ज हैं परेशान, स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा बुरा असर जिले में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है और जलजमाव की समस्या भी बनी है. इस स्थिति में नियमित कचरे का उठाव भी नहीं हो रहा है और जहां से कचरे काउठाव हो भी रहा है, तो वहां ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. निगम क्षेत्र में चिह्नित कूड़ा प्वाइंटों में से एक भी प्वाइंट पर ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इससे यहां गुजरने पर काफी बदबू तो आती है, यह स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. इसके कारण डेंगू व अन्य दूसरी बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. बारिश होने के साथ ही मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. लेकिन किसी वार्ड में मच्छर मारने के लिए निगम की ओर से फॉगिंग नहीं करायी जा रही है.फॉगिंग मशीन चालू नहींनिगम क्षेत्र में मच्छरों से निबटने के लिए नियमित फॉगिंग कराने की व्यवस्था है, लेकिन निगम की ओर नियमित रूप से फॉगिंग नहीं करायी जाती है. निगम के पास एक बड़ी और छह छोटी फॉगिंग मशीन है. निगम को अपने आंतरिक संसाधन मद से निगम क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन फॉगिंग करना अनिवार्य है, लेकिन महीनों बाद भी फॉगिंग नहीं करायी जाती है. एक भी कूड़ा प्वाइंट पर ब्लीचिंग व चूने का छिड़कावपिछले वर्ष मॉनसून के दौरान फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. यह सही है कि कूड़े का उठाव हो रहा है, लेकिन ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. कचरा उठाव के बाद ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए निजी सफाई एजेंसी से कहा गया है .
BREAKING NEWS
नहीं चेते तो फैलेगी महामारी
नहीं करायी जा रही फॉगिंग, कचरे का भी नहीं हो रहा नियमित उठाव बदबू से लोग बढ़ता मर्ज हैं परेशान, स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा बुरा असर जिले में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है और जलजमाव की समस्या भी बनी है. इस स्थिति में नियमित कचरे का उठाव भी नहीं हो रहा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement