29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशय ड्योढ़ी में लगेगा महिला हाट

फोटो – सिटी में महिला हाट के नाम से – चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी की स्वयंसेवी महिलाओं ने पार्षद के साथ डीएम से मुलाकात कर दी जानकारी, मांगी सुरक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर चंपानगर स्थित महाशय ड्योढ़ी की जमीन पर अब महिला हाट लगेगा. हाट संचालन के लिए महाशय ड्योढ़ी की दीप छंदा घोष ने आसपास की […]

फोटो – सिटी में महिला हाट के नाम से – चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी की स्वयंसेवी महिलाओं ने पार्षद के साथ डीएम से मुलाकात कर दी जानकारी, मांगी सुरक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर चंपानगर स्थित महाशय ड्योढ़ी की जमीन पर अब महिला हाट लगेगा. हाट संचालन के लिए महाशय ड्योढ़ी की दीप छंदा घोष ने आसपास की स्वयंसेवी महिलाओं का एक गु्रप बनाया है. उन्होंने बताया कि ड्योढ़ी परिसर की खाली पड़ी जमीन में प्रत्येक दिन गरीब महिलाओं के रोजगार व उनके स्वावलंबन के लिए हाट लगाया जायेगा. हाट में आसपास के क्षेत्रों मेंे सड़क के किनारे रोजगार करने वाली महिलाओं को स्थान दिया जायेगा. कुछ महिलाओं को आठ गुना आठ का स्टॉल बना कर देने की योजना है. संबंधित महिला व्यवसायी से 300 रुपया प्रति माह सदस्यता शुल्क लेने की योजना है, जिसका इस्तेमाल हाट की महिलाओं के सहयोग के लिए ही किया जायेगा. श्रीमती घोष ने बताया कि इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस योजना में उनके साथ जुड़ने वाली एक महिला उद्यमी संगीता देवी ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा, तो भविष्य में इस हाट को और बृहद किया जायेगा. यहां महिला बैंक की भी स्थापना की जा सकती है. गुरुवार को महिलाओं का एक शिष्टमंडल वार्ड-1 की पार्षद काकुली बनर्जी के नेतृत्व में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव से मिला. मुलाकात में महिलाओं ने डीएम से हाट के लिए स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. डीएम डॉ यादव ने महिलाओं के इस कदम की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डीएम से मिलने वालों में प्रमीला देवी, सिंधू देवी, संतोषी कुमारी आदि शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें