29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूचड़खाना हटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान व कैंडल मार्च

तसवीर आशुतोष – आज शहर के विभिन्न स्थानों पर विरोध में होगा पुतला दहन वरीय संवाददाताभागलपुर : बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति की बैठक खलीफाबाग स्थित शीतल प्लाजा में गुरुवार को की गयी. बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों ने अलीगंज, कटघर व दक्षिणी क्षेत्र के अन्य मुहल्लों में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान 304 लोगों […]

तसवीर आशुतोष – आज शहर के विभिन्न स्थानों पर विरोध में होगा पुतला दहन वरीय संवाददाताभागलपुर : बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति की बैठक खलीफाबाग स्थित शीतल प्लाजा में गुरुवार को की गयी. बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों ने अलीगंज, कटघर व दक्षिणी क्षेत्र के अन्य मुहल्लों में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान 304 लोगों के हस्ताक्षर की कॉपी डीएम, एसएसपी, आइजी, डीआइजी व सदर एसडीओ को देकर बूचड़खाना को बंद करने की मांग की गयी. शाम सात बजे अलीगंज क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. कैंडल मार्च का नेतृत्व विंदेश्वरी साह, अर्जुन साह, अजय शंकर प्रसाद, संजीव शर्मा व देवेंद्र दास ने संयुक्त रूप से किया. समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, कोर कमेटी के सदस्य निरंजन साह, विष्णु शर्मा, योगेश पांडेय आदि मौजूद थे. सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक, खलीफाबाग, स्टेशन चौक, भीखनपुर, शीतला स्थान चौक, अलीगंज, गुड़हट्टा, नाथनगर एवं कचहरी चौक पर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया जायेगा. शनिवार को कचहरी चौक पर महा धरना देकर विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें