-पांच व छह अगस्त को होगा नामांकन – 19 अगस्त को होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने विभिन्न पैक्स के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. प्राधिकार ने 18 अगस्त को प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव तय किया है. चुनाव को लेकर 31 मई तक मतदाता सूची तैयार करने की कट ऑफ तिथि निर्धारित की गयी थी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दो जुलाई को किया गया है. प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह ने बताया कि सीधे निर्वाचित होनेवाले एकल पद अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि पर आरक्षण लागू नहीं होगा, लेकिन इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिए होगी. पूरे निदेशक मंडल पर आरक्षण प्रावधान लागू होगा. पांच व छह अगस्त को पैक्स पदों पर नामांकन व 19 अगस्त को मतगणना की जायेगी. यह हंै पैक्स पीरपैंती के रानी दियारा व हरिनकोल कहलगांव के धनौरा, भोलसर, परशुरामचक, सियाबरैनी व विक्रमशिला सन्हौला के तार्रमकरपुरगोराडीह के कथुआजगदीशपुर के भवानीपुर देसरी, अजामपुर कनेरी, पुरैनी उत्तरी, पुरैनी दक्षिणी, बैजानी फुलवडि़या, हबीबपुर व इमामपुर नाथनगर के गौराचक्की, हरिदासपुर, मनोहरपुर, बिशनरामपुर व केलापुर कजरैली. शाहकुंड के मानिक शहजादपुर व नारायणपुरसुलतानगंज के जहांगीरा, मसधी, अबजूगंज व महेशी. नारायणपुर के रैयापुर भवानीपुर, नगारपारा उत्तरी, सिंघपूर पूर्वी, बलहा व असाटोल. खरीक के गोट खरीक व राघोपुर. नवगछिया के ढ़ोलवज्जा, तेतरी व खैरपुर कदवा. रंगरा चौक के रंगरा व मुरली. इस्माइलपुर के कमलाकुंड.
BREAKING NEWS
पैक्स चुनाव : प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव 18 अगस्त को
-पांच व छह अगस्त को होगा नामांकन – 19 अगस्त को होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने विभिन्न पैक्स के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. प्राधिकार ने 18 अगस्त को प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव तय किया है. चुनाव को लेकर 31 मई तक मतदाता सूची तैयार करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement