25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस में नामांकन को छह शिक्षकों की बनी टीम

– व्यापमं घोटाले को लेकर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है कॉलेज प्रबंधन – एमबीबीएस में नामांकन 14 जुलाई से, प्रोफेसरों के साथ प्राचार्य ने की बैठक वरीय संवाददाता,भागलपुर मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर भागलपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन गंभीरता से नामांकन की तैयारी में लगा है. गुरुवार को इस मामले को लेकर […]

– व्यापमं घोटाले को लेकर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है कॉलेज प्रबंधन – एमबीबीएस में नामांकन 14 जुलाई से, प्रोफेसरों के साथ प्राचार्य ने की बैठक वरीय संवाददाता,भागलपुर मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर भागलपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन गंभीरता से नामांकन की तैयारी में लगा है. गुरुवार को इस मामले को लेकर प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने प्रोफेसरों के साथ बैठक की. उन्होंने कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर चर्चा की और बताया कि किसी भी सूरत में कोई गड़बड़ी नहीं हो. नामांकन को लेकर छह शिक्षकों की एक टीम बनी है. टीम के सभी सदस्यों की जांच के बाद ही विद्यार्थी का नामांकन होगा. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी व बायो केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष के अलावा स्टूडेंट एडमिशन इंचार्ज डॉ उमा शंकर सिंह, एक असिस्टेंट प्रोफेसर व प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह खुद टीम में शामिल हैं. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि नामांकन की तैयारी हो गयी है. टीम के सदस्य छात्रों के सभी कागजातों की जांच करने के बाद ही नामांकन के लिए आगे के पदाधिकारी के पास भेजेंगे. जेएलएनएमसीएच में 2003 से नामांकन लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच मध्य प्रदेश की एसटीएफ टीम कर रही है. अब तक कई बार टीम आ चुकी है और आवश्यक कागजात कॉलेज से ले चुकी है. प्रबंधन के मुताबिक एक बार फिर मध्य प्रदेश से टीम आने वाली है और संदिग्ध छात्रों के आवश्यक कागजात की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें