27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन में पूरा नाम, परीक्षा में अधूरा

भागलपुर: विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान से तोमर के एडमिशन फॉर्म व पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी दिल्ली पुलिस के कब्जे में है. बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर की जगह पर जितेंद्र सिंह तोमर लिखा हुआ है और पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी पर केवल जितेंद्र सिंह […]

भागलपुर: विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान से तोमर के एडमिशन फॉर्म व पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी दिल्ली पुलिस के कब्जे में है. बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर की जगह पर जितेंद्र सिंह तोमर लिखा हुआ है और पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी पर केवल जितेंद्र सिंह लिखा हुआ है. तोमर लिखा हुआ नहीं है. विवि में इस बात पर चर्चा थी कि तोमर का संदिग्ध हस्ताक्षर उनकी डिग्री को फर्जी साबित कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने जो तीनों पार्ट की परीक्षा की उपस्थिति पंजी अपने कब्जे में लिया है, वह लगभग 700 पेज की है.
स्थापना दिवस के बाद सौंपी जायेगी रिपोर्ट : कमेटी ने निर्णय लिया है कि कुलपति को जांच रिपोर्ट टीएमबीयू के 12 जुलाई को स्थापना दिवस मनाये जाने के बाद सौंपी जायेगी. कमेटी ने कुछ और लोगों से पूछताछ करने का निर्णय लिया है.
डॉ पूर्वे ने सौंपा जवाब
तोमर को डिग्री इशू होने में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही टीएमबीयू की कमेटी के समक्ष डॉ रामाशीष पूर्वे बुधवार को उपस्थित हुए. कमेटी के अध्यक्ष प्रो एके राय ने बताया कि डॉ पूर्वे ने अपना जवाब सौंप दिया है. उनसे पूछा गया था कि तोमर के रिजल्ट से जुड़े टीआर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान से मंगाये जाने के बाद उन्होंने इंडोर्स किया था या नहीं.
हरियाणा कांड से भी चर्चा में आया था तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तोमर प्रकरण कोई नया नहीं है. इससे पहले वर्ष 1990-92 के आसपास हरियाणा से टीएमबीयू का तार जुड़ा था. उसे लोग हरियाणा कांड के नाम से जानते हैं. बताया जाता है कि टीएमबीयू के कई शिक्षक व कर्मचारी आज भी उस कांड में मुकदमा ङोल रहे हैं. मुकदमा में फंसने वाले कुछ लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे. जानकार बताते हैं कि मुंगेर में उस समय हरियाणा से छात्रों को बिना किसी मेहनत के डिग्री मिलने का प्रलोभन देकर बुलाया जाता था. बड़ी संख्या में छात्र हरियाणा से आते थे. एक साथ 1200 छात्रों की परीक्षा मुंगेर के एक होटल में आयोजित की गयी थी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज हो गया. हरियाणा और बिहार की पुलिस ने इस मामले की जांच की थी.
आज आयेंगे वीएनएस के प्रधान सहायक
जांच कमेटी ने विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्रधान सहायक को बुधवार को बुलाया है. उनसे तोमर के एडमिशन, परीक्षा व रिजल्ट से जुड़े सवाल कमेटी के सदस्य पूछेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें