अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्र्रता 92 प्रतिशत व 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली, इससे मौसम में ठंडक बनी रही. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष संभावना से अधिक बारिश हो रही है, जो खरीफ किसानों के लिए लाभकारी है. धान का बिचड़ा तैयार होने को है और किसान रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं.
खेतों को रोपनी के लिए तैयार किया जा रहा है. खेतों से खरपतवार हटाये जा रहे हैं, ताकि बाद में धान के पौधे को दिक्कत न हो. जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव, शाहकुंड, नाथनगर, सुलतानगंज, सन्हौला आदि क्षेत्रों में खरीफ फसल को लेकर लोग आशान्वित हैं.