Advertisement
कन्या प्रावि की शिक्षिका का स्वेच्छा से इस्तीफा
भागलपुर: नियोजित शिक्षक का स्वेच्छा से इस्तीफा शुरू हो गया है. रंगराचौक प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर की पंचायत शिक्षिका मधु कुमारी दास ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया. इसकी रिपोर्ट सोमवार को शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी. हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग […]
भागलपुर: नियोजित शिक्षक का स्वेच्छा से इस्तीफा शुरू हो गया है. रंगराचौक प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर की पंचायत शिक्षिका मधु कुमारी दास ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया. इसकी रिपोर्ट सोमवार को शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी.
हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किया था कि फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षक नौ जुलाई तक इस्तीफा दे दें. अब महज तीन दिन शेष रह गये हैं. संभावना है कि कई शिक्षक इस्तीफा देंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश जारी किया था कि नौ जुलाई तक इस्तीफा नहीं देने पर फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों की बरखास्तगी व उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. त्यागपत्र देने पर क्षमादान दे दिया जायेगा. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा. वेतन की भी वसूली नहीं की जायेगी.
लेकिन ऐसे शिक्षक उक्त निर्धारित तिथि के भीतर त्यागपत्र नहीं देंगे, तो सेवा से बरखास्त करते हुए उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा. अब तक वेतनादि के रूप में ली गयी पूरी राशि उनसे वसूली जायेगी. इसके साथ-साथ राज्य सरकार के अधीन किसी भी संस्था में सभी प्रकार की नौकरी के लिए उन्हें स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement