29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों के पैसे देने की होती रही चर्चा

– कभी होटल में बैठक तो कभी किसी गुमनाम स्थान पर बैठक की चर्चा- दस हजार से लेकर बीस हजार तक की बोली लगने के कयासललित किशोर मिश्रभागलपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को पार्षदों के साथ विभिन्न दलों के लोगों की बैठकों का दौर चला. कहा जाता है कि बैठकों में पैसे […]

– कभी होटल में बैठक तो कभी किसी गुमनाम स्थान पर बैठक की चर्चा- दस हजार से लेकर बीस हजार तक की बोली लगने के कयासललित किशोर मिश्रभागलपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को पार्षदों के साथ विभिन्न दलों के लोगों की बैठकों का दौर चला. कहा जाता है कि बैठकों में पैसे तक की भी बोली लगी. चर्चा थी कि एक पार्टी प्रत्याशी की ओर से दस हजार तक की बोली लगी. दिन भर पार्षदों में असमंजस की स्थिति बनी रही. सोमवार को शहर के होटलों में पार्षदों की बैठक हुई. चर्चा यही भी थी एक पार्टी के लोगों पैसा लेकर घूम रहे हैं. बस ओके होते ही पैसे बांट दिये जायेंगे. चर्चा यह भी रही कि एक पार्षद एक खास पार्टी के लिए लाइजनिंग कर रहा है. निगम आये कुछ पार्षदों में भी इस बात की चर्चा थी. लेकिन कुछ पार्षदों ने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे यह सब मालूम नहीं है. देर रात तक पार्षदों से संपर्क का दौर चलता रहा.वहीं सोमवार को मेयर ने कहा कि यह पार्षदों के विवेक पर है वह किस को मत देते हैं. हालांकि उनका कहना था कि महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष अधिक वोट पड़ सकते हैं. वहीं डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर राजग प्रत्याशी के पक्ष में अधिक पार्षद द्वारा मतदान का दावा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें