बिहपुर: बिहपुर और खरीक रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे डाउन राजधानी एक्स ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इस कारण डाउन ट्रैक पर लगभग दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.
राजधानी के ड्राइवर ने इसकी सूचना खरीक स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम थाना बिहपुर को दी. इसके बाद बिहपुर में खड़ी एक माल गाड़ी के इंजन को भेजा गया. इसके सहारे राजधानी ट्रेन को खरीक लाइन नं. चार पर पहुंचाया गया. डाउन ट्रैक इस दौरान दो घंटे तक अवरुद्ध रहा. नारायणपुर में महानंदा एक्स ट्रेन, बिहपुर बरौनी कटिहार पैसेंजर एवं कमाख्या एक्स ट्रेन रुकी रही.