11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस भवन में हुई प्रार्थना सभा

भागलपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को गांधी जयंती पर कांग्रेस भवन में प्रार्थना सभा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रार्थना सभा के बाद विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के […]

भागलपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को गांधी जयंती पर कांग्रेस भवन में प्रार्थना सभा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रार्थना सभा के बाद विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तालिब अंसारी ने कहा कि देश में एक बार फिर से फिरकापरस्ती ताकतें सत्ता पाने के लिए सक्रिय हो गयी है. इस तरह की ताकतों को समूल नष्ट करने में महात्मा गांधी का सिद्धांत, उनका आदर्श एवं सामाजिक चुनौतियों से लड़ने का संकल्प हमें ताकत देती है. गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ मुत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार के साथ बापू ने छुआछूत के खिलाफ अभियान चला कर महान कार्य किया. उनका पूरा जीवन ही एक दर्शन है, जिसे आत्मसात करने की जरूरत है.

गोष्ठी को अधिवक्ता आशुतोष राय, विजय नारायण सिंह, डॉ अभय आनंद आदि ने भी संबोधित किया. अंत में मान रशीद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ जनार्दन साह, एमपी सिंह, जगत दूबे, रीतेश चंद्र झा, प्रमोद मंडल, विजय सिंह यादव धावक, अख्तर हुसैन, डॉ पुष्पा दूबे, डॉ प्रवीण झा, ओम प्रकाश, गिरीश प्रसाद सिंह, शिवशंकर सिन्हा, डॉ जयशंकर ठाकुर, गिरिधर राय, रियाजउद्दीन, गुंजन सिंह,जयप्रकाश, स्मृति झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें