रमजान का तीसरे जुमे पर खुलूस के साथ अदा की गयी नमाज अधिकतर मसजिदों में तराबीह की संपन्न संवाददाता, भागलपुररमजानुल मुबारक के तीसरे जुमा के मौके पर मसजिदों में भारी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. इस मौके पर सभी मसजिदों में माहे रमजान की फजीलत के बारे में तकरीरें की गयी. रमजान के दूसरे अशरे व 15 रोजा खत्म होने के बाद बचे रोजों का हिसाब-किताब शुरू हो गया है. अब लोगों ने जकात व सदका-ए-फितर निकालना शुरू कर दिया है.की गयीं खास दुआएं19 जून से शुरू हुए रमजान माह का तीसरा जुमा अकीदत के साथ मनाया गया. इस मौके पर मसजिदों में खास दुआएं की गयीं. जुमा की खास नमाज में शामिल होने वाले नमाजियों की तादाद को देखते हुए मसजिदों में अतिरिक्त इंतजाम भी किये गये. अधिकतर मसजिदों में पांच, सात व 14 दिनी तराबीह की नमाज खत्म हो चुकी है. अब लोगों ने ईद की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. जैसे-जैसे ईद करीब आती जा रही है. बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है.इस महीने की कद्र करेंहम किसी से दोस्ती करें तो वह भी खुदा की रजा के लिए करे. यह महीना बड़ा ही बरकतों व रहमतों वाला महीना है, हमें इस महीने की कद्र करनी चाहिये. इस महीने में जो भी बंदा नमाज अदा करता है, वह सब काम अल्लाह की रजा के लिए करता है. रमजान शरीफ की विशेष नमाज व कुरान शरीफ की आयतों का जिक्र करते हुए उक्त बातें कबीरपुर जामा मसजिद के इमाम मासूम रजा ने कही. उन्होंने कहा कि ईमान का तकाजा यही है कि अल्लाह की रजा के लिए हर काम करो. रमजानुल मुबारक की मुबारकबाद पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे अल्लाह की नाराजगी का सामना करना पड़े.
BREAKING NEWS
बचे रोजों की गिनती शुरू
रमजान का तीसरे जुमे पर खुलूस के साथ अदा की गयी नमाज अधिकतर मसजिदों में तराबीह की संपन्न संवाददाता, भागलपुररमजानुल मुबारक के तीसरे जुमा के मौके पर मसजिदों में भारी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. इस मौके पर सभी मसजिदों में माहे रमजान की फजीलत के बारे में तकरीरें की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement