27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आचार्य प्रयत्नशील रहें

त्रि- दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन का उद्घाटनफोटो- सिटी प्रतिनिधिनाथनगर: हिंदू शब्द जीवन जीने की प्रक्रिया है. हिंदू एक भाव है, सांप्रदायिकता नहीं. ये बातें शुक्रवार को भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद ने त्रि- दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर कहीं. आचार्य सम्मेलन का आयोजन गणपतराय सलारपुरिया विद्या मंदिर, नरगा कोठी […]

त्रि- दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन का उद्घाटनफोटो- सिटी प्रतिनिधिनाथनगर: हिंदू शब्द जीवन जीने की प्रक्रिया है. हिंदू एक भाव है, सांप्रदायिकता नहीं. ये बातें शुक्रवार को भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद ने त्रि- दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर कहीं. आचार्य सम्मेलन का आयोजन गणपतराय सलारपुरिया विद्या मंदिर, नरगा कोठी में किया गया था. उन्होंने कहा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान देश में सबसे बड़ा संगठन है. इसमें लगभग 26 हजार विद्यालय में एक लाख चालीस हजार आचार्य कार्यरत हैं. इस संगठन के माध्यम से 40 लाख छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. संगठन इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से लक्ष्य तय कर नयी ऊर्जा शक्ति प्राप्त कर अपने कार्य करते हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आचार्यों को सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए. विद्या भारती भारतीय संस्कृति पर कार्य कर रही है. प्रकाश चंद्र जायसवाल व मधुसूदन झा ने भी अपने विचार रखें. इसके पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, सह सचिव प्रकाश चंद्र जयसवाल, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा, उपाध्यक्ष डॉ छोटे लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन रोहतास विभाग के विभाग प्रमुख विरेंद्र कुमार ने की. मुख्य अतिथि का परिचय प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने की. बताया आचार्य सम्मेलन पांच सत्रों में संचालित किया जायेगा. सम्मेलन में 500 आचार्य प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रेमनाथ पांडेय, प्रभाष मिश्र, अजीत कुमार, शशि भूषण मिश्र, सतीश कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह, डॉ संजीव कुमार झा सहित समस्त आचार्यगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें