विज्ञापन………….-नये सत्र के छात्र-छात्राओं को निदेशक ने दी चुनौतियों के लिए तैयार होने की सलाहफोटो : कल के फोल्डर में हैवरीय संवाददाता, भागलपुरसत्यम वेव प्लस टू स्कूल में गुरुवार को नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. इसके लिए स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 12वीं की छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया. इसके बाद नृत्य व संगीत की प्रस्तुति हुई. छात्र संदीप कुमार, सुभाष व रीतू भारती ने नये छात्र-छात्राओं को यह बताया कि संस्थान में उनका कैसा अनुभव रहा. अनुशासन व पढ़ाई के तौर-तरीके पर बारीकी से चर्चा की. उनका कहना था कि यहां छात्र हर क्लास के बाद खुद में अद्भुत तब्दीली महसूस करते हैं. जीव विज्ञान के शिक्षक डॉ सुमन सुलभ, तनवीर अख्तर, भानु प्रताप सिंह व ज्ञानंद, गणित के शिक्षक इं इशहाक अंसारी व आरके सुमन, अंगरेजी के शिक्षक अभिषेक कुमार व सुमन झा ने भी अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी दी. अकादमिक निदेशक सह रसायनशास्त्र के शिक्षक राकेश कुमार ने छात्रों को आनेवाली प्रतियोगी परीक्षाओं की चुनौतियों के लिए तैयार होने को कहा. उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित रूप से सेल्फ स्टडी नहीं छोड़ना चाहिए. नृत्य की प्रस्तुति आकाश अमन, रवि, सुभाष, प्रिंस, चंद्रशेखर, शुभम, रौनक ने दी. रीमा, ममता, श्वेता, विवेक, अभिषेक व आशीष ने गीत पेश किया. संपदा सिंह, आसमा, विवेक सिंह व मानस शेखर ने मंच संचालन किया.
BREAKING NEWS
छात्रों का वेव ने किया स्वागत
विज्ञापन………….-नये सत्र के छात्र-छात्राओं को निदेशक ने दी चुनौतियों के लिए तैयार होने की सलाहफोटो : कल के फोल्डर में हैवरीय संवाददाता, भागलपुरसत्यम वेव प्लस टू स्कूल में गुरुवार को नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. इसके लिए स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 12वीं की छात्राओं ने स्वागत गान पेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement