28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह 11 बजे से कटेगी बिजली

एक सप्ताह से बिजली संकट, परेशान हैं शहरवासी भागलपुर : ट्रांसमिशन विभाग शहर के साथ खिलवाड़ कर रहा है और खामियाजा रोजाना सात लाख से अधिक लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ट्रांसमिशन विभाग सबौर ग्रिड में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर-1 को मेंटेनेंस […]

एक सप्ताह से बिजली संकट, परेशान हैं शहरवासी
भागलपुर : ट्रांसमिशन विभाग शहर के साथ खिलवाड़ कर रहा है और खामियाजा रोजाना सात लाख से अधिक लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ट्रांसमिशन विभाग सबौर ग्रिड में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर-1 को मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखेगा. सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक शहरवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान शहर को 35 मेगावाट बिजली मिलेगी, जिससे एक बार में 20 से 25 मिनट के लिए आधा शहर को ही बिजली मिलेगी. एक तरफ बिजली आयेगी, तो दूसरी ओर कटी रहेगी.
इस दौरान ट्रांसमिशन विभाग आइसोलेटर एडजेस्टर का काम करायेगा. 58 घंटे की बिजली कटौती के बाद रोजाना तीन दिनों से तीन से चार घंटे एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर से शहर को बिजली मिलती रही है. मेंटेनेंस काम गुरुवार को पूरा होना था, ताकि शहर को सबौर ग्रिड से निर्बाध आपूर्ति हो सके, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका इसलिए शुक्रवार को भी कटौती होगी.
गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक फीडर ब्रेक डाउन पर रहा, जिससे तीन चौथाई शहर से दिन भर बिजली गायब रही. शाम के बाद भी शहर के लोगों को राहत नहीं मिल सकी. सुबह पांच बजे विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया.
सूचना मिलने के बाद भी समय पर फ्रेंचाइजी कंपनी का लाइन मैन नहीं पहुंचा, जिससे चार घंटे तक बिजली बंद रही. दक्षिणी शहर के लोगों को सुबह पानी की समस्या से जूझना पड़ा. बिजली आपूर्ति बहाल होने के ठीक दो घंटे बाद लगातार शट डाउन से बिजली आपूर्ति बाधित रही. दोपहर तीन बजे फिर विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इस तरह दक्षिणी शहर में बिजली-पानी की दिक्कत बरकरार रह गयी. यही हाल भीखनपुर, बरारी, खलीफाबाग, नयाबाजार, हॉस्पिटल सहित नाथनगर फीडर का रहा. ब्रेक डाउन रहने से उक्त लोगों को दिन भर में दो घंटे भी बिजली नहीं मिली.
गुरुवार रात करीब आठ बजे वारसलीगंज मोड़ के पास हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरा, जिससे भगदड़ मच गयी.करंट की चपेट में आने से दर्जनों लोग बाल-बाल बचे. तार गिरने से विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर की बिजली दो घंटे तक बंद थी. तार जोड़ने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी है. कुल मिला कर यह स्थिति रही कि दक्षिणी शहर को दिन में बिजली गायब रही और रात में भी बिजली से राहत नहीं मिल सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें