Advertisement
फोटो भेजिए, देखेंगे किचेन साफ है या नहीं
भागलपुर: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. साफ-सफाई के अभाव में कीड़े-मकौड़े के फैलने और संक्रमण होने की हर जगह अधिक संभावना बनी रहेगी. इसकी चपेट में बच्चे जल्द आ सकते हैं. खासकर स्कूलों के मध्याह्न् भोजन योजना के किचेन की हर दिन गहन साफ-सफाई जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के […]
भागलपुर: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. साफ-सफाई के अभाव में कीड़े-मकौड़े के फैलने और संक्रमण होने की हर जगह अधिक संभावना बनी रहेगी. इसकी चपेट में बच्चे जल्द आ सकते हैं. खासकर स्कूलों के मध्याह्न् भोजन योजना के किचेन की हर दिन गहन साफ-सफाई जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के मध्याह्न् योजना निदेशक संजीवन सिन्हा ने बुधवार को मध्याह्न् भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि किचेन निरीक्षण अभियान शुरू करें.
बरसात में एमडीएम में नहीं मिलेगी भिंडी, पत्तागोभी : बरसात के मौसम में बीमारियां होने की संभावना अधिक होती है. विभिन्न प्रकार की बीमारियों को देखते हुए मध्याह्न् भोजन योजना समिति के निर्धारित मेन्यू में बैंगन, भिंडी, सभी प्रकार के साग और पत्तागोभी का प्रयोग मध्याह्न् भोजन में नहीं करने का निर्देश मध्याह्न् भोजन योजना के निदेशक ने दिया है. इन सब्जियों में बरसात के मौसम में कीटाणुओं के पनपने की अधिक संभावना होती है. इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने को कहा गया है.
मध्याह्न् भोजन : केवल निरीक्षण रिपोर्ट से नहीं चलेगा
मध्याह्न् भोजन योजना के निदेशक ने कहा है कि सभी प्रखंड साधन सेवियों व जिला साधन सेवियों को पूर्व में ही टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है. एमआइएस के इंस्पेक्शन मॉड्यूल के अंतर्गत सभी टैबलेट पर प्रोग्राम इंस्टॉल कराया जा चुका है. प्रोग्राम ठीक से नहीं चलने पर विभाग से संपर्क करने को कहा गया है. ये सभी कर्मी अधिक से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और किचेन की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण किये गये किचेन का टेबलेट से लिया गया फोटो एमआइएस की वेबसाइट पर अपलोड भी करेंगे. कर्मियों व अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण की साप्ताहिक विवरणी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के सरकारी इमेल आइडी पर भेजेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि टैबलेट आधारित निरीक्षण में परेशानी आये, तो दूर करें. विशेष परिस्थिति में मध्याह्न् भोजन योजना निदेशालय से संपर्क करें.
लगातार आ रही शिकायत
मध्याह्न् भोजन योजना को लेकर स्कूलों से लगातार शिकायत आ रही है. पिछले एक सप्ताह में हर दिन भागलपुर के आसपास के किसी न किसी जिलों से मध्याह्न् भोजन में शिकायत आ रही है. अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में गत सोमवार को एमडीएम खाने से चार दर्जन बच्चे के बीमार हो गये थे. भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड के एक स्कूल में मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था. दूसरे ही दिन प्रधान को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रखंड साधनसेवी और जिला साधनसेवी किस तरह का निरीक्षण कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement