प्रतिनिधि,भागलपुर. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए मुसलिम एजुकेशन कमेटी के मातहत सभी संस्थाओं से छात्र-छात्राओं का आवेदन मांगा है. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के महासचिव डॉ फारूख अली ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने की घोषणा के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बधाई के पात्र हैं. इनकी तत्परता से अब छात्रवृत्ति की बरसात होगी, जिससे अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को मुख्य धारा से जुड़ना आसान होगा. घोषणा के अनुसार अल्पसंख्यक मैट्रिक पास द्वितीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं को आठ-आठ हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. इंटर के सिर्फ छात्रा को प्रथम श्रेणी में पास करने के लिए 15 हजार तथा द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले को 12 हजार का चेक मिलेगा. यह वितरण 2014 के वार्षिक परीक्षा परिणाम पर आधारित होगा. वितरण 10 जुलाई के बाद शीघ्र होगा. अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की तिथि घोषित हो चुकी है. कक्षा एक से आठ तक ऑफ लाइन, कक्षा नौ से 10 तक ऑफ लाइन या ऑन लाइन तथा कक्षा 11 से पीएचडी तक सिर्फ ऑन लाइन आवेदन लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अल्संख्यक छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रतिनिधि,भागलपुर. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए मुसलिम एजुकेशन कमेटी के मातहत सभी संस्थाओं से छात्र-छात्राओं का आवेदन मांगा है. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के महासचिव डॉ फारूख अली ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने की घोषणा के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बधाई के पात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement