– केंद्रीय राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जिलाध्यक्ष को दिया निर्देशवरीय संवाददाता भागलपुर : विधान परिषद चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ता जिला में बन रहे शौचालयों की जांच करेंगे. इसके लिए विद्युत, कोयला एवं नवीन और नवीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि वे शौचालयों की जांच कराएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को अपने संबोधन में कहा था कि स्वच्छ भारत अभियान के भाग के रूप में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए एक टीम का गठन करें और सभी प्रखंडों व पंचायतों के कार्यकर्ताओं को शौचालय जांच का जिम्मा दें. जहां भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है या उसकी गुणवत्ता खराब हो, वहां के संबंधित पदाधिकारी से मिल कर इसकी शिकायत करें और पार्टी मुख्यालय को भी सूचित करें. जिलाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के बाद आचार संहिता समाप्त होगी तो शौचालयों की जांच शुरू करा दी जायेगी. इसके लिए जल्द ही टीम का गठन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
चुनाव बाद शौचालय निर्माण की जांच करें भाजपाई
– केंद्रीय राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जिलाध्यक्ष को दिया निर्देशवरीय संवाददाता भागलपुर : विधान परिषद चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ता जिला में बन रहे शौचालयों की जांच करेंगे. इसके लिए विद्युत, कोयला एवं नवीन और नवीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement