-15 जुलाई तक पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशित करने की चल रही तैयारीफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री जांच को लेकर परीक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मुख्य रूप से व्यस्तता ने रिजल्ट व नामांकन को प्रभावित किया है. दिल्ली पुलिस के जाने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर परीक्षा विभाग पर टिकी है. 15 जुलाई तक पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है.पार्ट थ्री के रिजल्ट तैयार करने में आ रहे व्यवधान (तोमर प्रकरण) को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट प्रकाशन जुलाई के अंतिम सप्ताह तक चलता रहेगा. इस तरह अगस्त में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि तोमर की डिग्री जांच के दौरान फेक मार्क्सशीट के मामले भी सामने आ गये. इस कारण विवि की निगाहें उस पर टिक गयी. अभी भी जांच कमेटी की बैठक नियमित रूप से चल रही है. फिर भी रिजल्ट प्रकाशन को विवि प्रशासन प्राथमिकता के साथ ले रहा है. उम्मीद है कि 15 जुलाई तक पार्ट थ्री के साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाये.कक्षा न छोड़ें छात्रकुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि एक जुलाई से कॉलेज व पीजी विभाग खुल जायेंगे. सभी शिक्षक नियमित रूप से कक्षा लें. अधिक से अधिक छात्र क्लास करें. सभी मिल कर जोर लगाते रहेंगे, तभी विवि आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि टीएनबी कॉलेज में पार्ट वन में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1800 अधिक आवेदन होना बड़ी बात है. इसका मतलब है कि छात्र-छात्राओं का विवि के संस्थानों के प्रति भरोसा बढ़ा है.
BREAKING NEWS
अगस्त में शुरू होगा पीजी में नामांकन
-15 जुलाई तक पार्ट थ्री के रिजल्ट प्रकाशित करने की चल रही तैयारीफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री जांच को लेकर परीक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मुख्य रूप से व्यस्तता ने रिजल्ट व नामांकन को प्रभावित किया है. दिल्ली पुलिस के जाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement