-एक्टू से संबद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की बैठक में हुआ निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरएक्टू से संबद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से सोमवार को वेराइटी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एसके शर्मा ने की. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की गयी. साथ ही राज्य स्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि जुलाई में सभी जिला श्रम कार्यालयों में प्रदर्शन एवं अगस्त माह में पटना में राज्य स्तरीय प्रदर्शन होगा. महासचिव आरएन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानून में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचा रही है. इधर बिहार की नीतीश सरकार ने भी निर्माण मजदूरों के लिए बने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से वास्तविक मजदूर नेताओं को हटा कर अपनी पार्टी के दलाल एजेंटों को बोर्ड में भर दिया, ताकि मजदूरों की कमाई से संग्रहित बोर्ड की छह अरब की राशि का बंदरबांट की जा सके. राज्य कमेटी की बैठक में राज्य सचिव वैशाली से सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, भोजपुर से बाल मुकुंद चौधरी, नालंदा से राजकिशोर शर्मा, रामविलास सिंह, संगीता देवी, भोला पासवान, राजेश कुमार, जवाहर प्रसाद, जहानाबाद से शिवशंकर प्रसाद, मुकेश मुक्त, चंचल पंडित, ललन कुमार सिंह, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मजदूर विरोधी नीति के विरोध में होगा राज्यस्तरीय आंदोलन
-एक्टू से संबद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की बैठक में हुआ निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरएक्टू से संबद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से सोमवार को वेराइटी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एसके शर्मा ने की. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement