19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली, सम्मेलन व दौरे से चढ़ा भागलपुर का सियासी पारा

भागलपुर: पिछले दो दिनों से भागलपुर का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. आनेवाले समय में बढ़े सियासी पारे का राजनीतिक फल भी देखने को मिल सकता है. शनिवार को जहां भाजपा की नवगछिया में रैली और जदयू का भागलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन की वजह से राजनीतिक सरगर्मी थी वहीं रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री भागलपुर […]

भागलपुर: पिछले दो दिनों से भागलपुर का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. आनेवाले समय में बढ़े सियासी पारे का राजनीतिक फल भी देखने को मिल सकता है. शनिवार को जहां भाजपा की नवगछिया में रैली और जदयू का भागलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन की वजह से राजनीतिक सरगर्मी थी वहीं रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री भागलपुर पहुंचे व राजद कार्यकर्ता रांची के लिए रवाना हो गये.

सोमवार को सीबीआइ कोर्ट पशुपालन घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो पर निर्णय सुनाएगी. राजद ही नहीं बिहार की राजनीति पर भी इस फैसले का असर पड़ेगा. इसको लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी रही. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के रैली में शामिल नहीं होने व विधायक अजय मंडल के जदयू के सम्मेलन से बिना कुछ कहे चले जाने को लेकर भी सियामी खेमे में चर्चा होती रही.

भाजपा और जदयू दोनों खेमे में रविवार को दिन भर शनिवार की रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आकलन होता रहा. दोनों दलों के नेता आयोजन की सफलता को लेकर गदगद थे. कल तक एक रहे दोनों दल के नेता रैली व सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को लेकर अपने-अपने चुनावी गणित से आकलन कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा की रैली में उमड़ी भीड़ से स्थानीय सांसद सांसद शाहनवाज हुसैन की पकड़ और नेताओं के द्वारा उनके सम्मान में कढ़े गये कसीदे से उनकी राजनीतिक ताकत का अंदाजा लगा है.

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में अच्छी भीड़ जुटी थी. भाजपा की रैली जहां नरेंद्र मोदी और जदयू के विश्वासघात पर केंद्रित रही वही जदयू के सम्मेलन में नीतीश की जय-जय के बहाने भाजपा पर सियासी तीर चले. इधर भागलपुर में रहते हुए भाजपा की रैली में अश्विनी चौबे शरीक होने तब पहुंचे जब रैली समाप्त हो चुकी थी. मंच से कहा गया कि श्री चौबे के परिवार में किसी का निधन हो गया है इसकी वजह से इसमें शामिल नहीं हो पाए.

इधर जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक अजय मंडल पहुंचे जरूर लेकिन थोड़ी देर रहने के बाद बिना संबोधित किये निकल लिए. दोनों घटनाओं का निहतार्थ खोजा जा रहा है. दोनों दल के नेता इसको लेकर जो भी तर्क दें लेकिन दूध में खटाई तो पड़ ही गयी. भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को हो रही है. यह बैठक भी अचानक बुलायी गयी है. हालांकि पार्टी नेता तर्क दे रहे हैं बैठक पहले से तय थी.

इधर रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री डॉ केएस राव जिले के बुनकर बहुल गांव पुरैनी पहुंचे. उनके साथ गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे थे. श्री दुबे का घर भागलपुर है. राजनीतिक हलके में इसको लेकर भी चर्चा है. भागलपुर में बुनकर बड़ी ताकत हैं. सोमवार को चारा घोटाले में फैसला आना है. राजद के कई नेता रविवार को रांची के लिए रवाना हो गये. कल के फैसले से काफी हद तक राजद का राजनीतिक भविष्य तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें