23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया के सौरभ आनंद ने प्रतियोगिता में 21वां स्थान किया प्राप्त

नयी दिल्ली. ग्रैंडमास्टर और पूर्व चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें दौर में आज यहां ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन को हरा कर बढ़त हासिल की. गुप्ता इस लगातार पांचवीं जीत से अकेले शीर्ष पर पहुंच गये हैं क्योंकि कल तक उनके साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे अन्य खिलाड़ी जीत दर्ज नहीं कर […]

नयी दिल्ली. ग्रैंडमास्टर और पूर्व चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें दौर में आज यहां ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन को हरा कर बढ़त हासिल की. गुप्ता इस लगातार पांचवीं जीत से अकेले शीर्ष पर पहुंच गये हैं क्योंकि कल तक उनके साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे अन्य खिलाड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाये. चैंपियनशिप में अब चार दौर का खेल बचा हुआ है. अररिया के सौरभ आनंद ने भी प्रतियोगिता में 21वां स्थान प्राप्त किया. अंतरराष्ट्रीय मास्टर अर्ग्यदीप दास ने ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू को ड्रा पर रोका जबकि हिमांशु शर्मा ने ग्रैंडमास्टर सहज ग्रोवर के साथ अंक बांटे.दीप सेनगुप्ता, ग्रोवर, शर्मा, दास बाबू, अंकित राजपारा और बांग्लादेश के जियाउर रहमान के समान 4 . 5 अंक हैं और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.इस बीच ग्रैंडमास्टर कोनेरु हंपी टूर्नामेंट से हट गयी हैं. वह कल टाइम कंट्रोल के कारण हिमांशु शर्मा से हार गयी थी. हंपी ने शुरुआती दिन आर्बिटर का बयान नहीं सुना और वह टाइम कंट्रोल से अनभिज्ञ थी. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी लेकिन अपीली समिति ने उसे नामंजूर कर दिया. हंपी ने इसके बाद टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें