21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने पीएम को जलील किया

//संजय निधि// नवगछिया (भागलपुर):आपराधिक छवि के नेताओं के संबंध में लोकसभा द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ बयान देकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को जलील किया है. मनमोहन सिंह को अमेरिका से लौटते ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त बातें बिहार विधानमंडल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. […]

//संजय निधि//

नवगछिया (भागलपुर):आपराधिक छवि के नेताओं के संबंध में लोकसभा द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ बयान देकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को जलील किया है. मनमोहन सिंह को अमेरिका से लौटते ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त बातें बिहार विधानमंडल के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. वह शनिवार को नवगछिया के कचहरी मैदान में आयोजित भाजपा की विश्वासघात रैली को संबोधित कर रहे थे.

रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद श्री मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध जब अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ था तो प्रधानमंत्री के साथसाथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. भारतीय जनता पार्टी ने उसी वक्त अध्यादेश का विरोध किया था. राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें प्रधानमंत्री भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने महत्वपूर्ण पद पर रहने वाले व्यक्ति को पार्टी के निर्णय की जानकारी हो. उस वक्त क्या वह सो रहे थे. अब अचानक प्रेस कांफ्रेंस में पहुंच कर अध्यादेश के खिलाफ बोल कर नाटक कर रहे हैं. राहुल गांधी नाखून कटवा कर शहीद बनने का ढोंग कर रहे हैं. रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट को छलावा बताते हुए श्री मोदी ने कहाकि इस रिपोर्ट में विशेष राज्य के दज्रे को ही समाप्त करने की बात है. उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें बिहार की प्रति व्यक्ति आय 25 हजार रुपये ओडिशा में प्रति व्यक्ति आय 55 हजार रुपये बताया गया है. लेकिन ओडिशा को बिहार से ज्यादा गरीब राज्य बताया गया है. यह कैसी रिपोर्ट है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार कहते थे कि उन्हें विशेष राज्य का दर्जा से कम कुछ भी मंजूर नहीं है, लेकिन अब रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट की तारीफ करते हुए इसे अपनी सैद्धांतिक जीत बता रहे हैं.

सबसे बड़ा ड्रामा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने संबंधी बयान को इस सप्ताह का सबसे बड़ा भव्य ड्रामा करार दिया. उन्होंने कहा कि इसके निर्देशक दिग्विजय सिंह हैं. इस अध्यादेश को पास किये जाते समय ही अगर इसका विरोध किया जाता, तो बात समझ में आती. यह सब कांग्रेस का हाइवोल्टेज ड्रामा है.

हमारी बारी आयी, तो तोड़ लिया नाता

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कम सीट रहने के बावजूद हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन जब हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की बारी आयी तो उन्होंने हमसे नाता ही तोड़ लिया. यह विश्वासघात नहीं तो और क्या है. अब नीतीश कुमार उन्हीं की शरण में जा पहुंचे हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने राजनीति की है. कुरसी मोह में फिलहाल लालू प्रसाद नीतीश कुमार में होड़ लगी हुई. पता नहीं कौन कांग्रेस से हाथ मिला ले.

हैसियत से ज्यादा मान दिया, तो रूठ गये

रैली के संयोजक सांसद शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमसे इसलिए रूठ गये, क्योंकि हमने उन्हें हैसियत से ज्यादा मान दे दिया. 37 सीट के बावजूद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया. पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने केवल भाजपा नहीं, बल्कि बिहार की 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा ने उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि हमने एक कॉमन मिनीमम प्रोग्राम के तहत बिहार में सरकार बनायी थी. उसमें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का कोई जिक्र नहीं था, केवल बिहार के विकास की बात थी. अब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा को बहाना बना कर अपनी ओछी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए जदयू एनडीए से अलग हुआ. उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली को लोगों का विशाल समर्थन मिलेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा के सरकार से बाहर होने के बाद से बिहार का विकास अवरुद्ध हो गया है. अब नीतीश कुमार मजबूत नहीं मजबूर मुख्यमंत्री हो गये हैं. उनकी सरकार चार निर्दलीय विधायकों पर टिकी है. रैली की अध्यक्षता नवगछिया जिला भाजपा के अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने की. रैली को पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, कटिहार के सांसद निखिल कुमार, शिवहर की सांसद रमा देवी, विधायक . शैलेंद्र, अमन पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, रामनारायण मंडल, भागलपुर की डिप्टी मेयर प्रीति शेखर आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें