प्रतिनिधि, कहलगांवस्कूली बच्चों को पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति सहित अन्य प्रोत्साहन योजना की राशि बैंक एकाउंट में दिये जाने की व्यवस्था के बाद बच्चों को खाता खुलवाने के लिए स्कूल से अनुशंसा पत्र देकर बैंक भेजा जा रहा है. बुधवार को बैंक में सैकड़ों की संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक शहर के भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पहुंचे. स्टेट बैंक में सुबह 11 बजे बच्चों को बताया गया कि फॉर्म समाप्त हो गया है. बैंकों में बचचे घंटों लाइन में लगे रहे. बच्चों व अभिभावकों का कहना था कि बैंक कर्मी स्कूल के सत्यापित पत्र पर आवेदन देने से इनकार कर रहे हैं. आधार कार्ड मांगा जा रहा है. अभिभावकों द्वारा स्कूल के सत्यापित पत्र पर फॉर्म देने की मांग किये जाने पर 100 फॉर्म दिये गये. दिन भर बच्चे आवेदन लेने के लिए भूखे-प्यासे लाइन में लगे रहे. बच्चे बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझाते देखे गये. एसबीआइ शाखा की उपप्रबंधक हेमलता सोरेन ने बताया कि खाता खोलने के लिए बच्चों को दो आइडी प्रूफ देना होगा. सिर्फ स्कूल के सत्यापित पत्र पर खाता नहीं खुलेगा. यूको बैंक में भी बच्चों की खासी भीड़ देखी गयी. बैंक मैंनेजर दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को 23 जून को 100 फॉर्म दिये गये हैं. 100 फॉर्म आज भी दिये गये हैं.
BREAKING NEWS
बैंकों मे खाता खुलवाने उमड़े स्कूली बच्चे
प्रतिनिधि, कहलगांवस्कूली बच्चों को पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति सहित अन्य प्रोत्साहन योजना की राशि बैंक एकाउंट में दिये जाने की व्यवस्था के बाद बच्चों को खाता खुलवाने के लिए स्कूल से अनुशंसा पत्र देकर बैंक भेजा जा रहा है. बुधवार को बैंक में सैकड़ों की संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक शहर के भारतीय स्टेट बैंक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement