इसी दौरान अपराधियों ने दोपहर तीन से सवा तीन के बीच लूटपाट की और स्कूल के पास की गली से भठ्ठा रोड की ओर से भाग निकले. घटनास्थल के पास दून पब्लिक स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा है.
पुलिस ने उक्त कैमरे के फुटेज को खंगाला, लेकिन कैमरे में लूटपाट की घटना और आते-जाते अपराधियों की गतिविधि कैद नहीं हुई है. इस कारण पुलिस संशय में है और मामले को संदेहास्पद मान रही है. सिटी एएसपी वीणा कुमारी, इशाकचक इंस्पेक्टर राम विजय शर्मा, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह, एसआइ विकास कुमार, एएसआइ प्रेम कुमार दुबे, मनटुन सिंह सदल-बल मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने जख्मी व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में करवाया. व्यवसायी के अनुसार उक्त पैसे बीएसएनएल और यूनिनॉर के थे, जिसे कंपनी के खाता में जमा कराने जा रहे थे.