10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपंचायत सचिव पर होगी प्राथमिकी

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के पंचायत सचिव द्वारा कोदवार, भोलसर, मथुरापुर, रमजानीपुर, नंदलालपुर, किसनदासपुर, मोहनपुर गोगट्टा, अंतीचक, पक्कीसराय पंचायत का प्रभार पंचायत सचिव क्रांति प्रसाद यादव, खगेंद्र पासवान, जयनारायण दास, पुकेश्वर पंडित, अशोक दास द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह ने बताया इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के पंचायत सचिव द्वारा कोदवार, भोलसर, मथुरापुर, रमजानीपुर, नंदलालपुर, किसनदासपुर, मोहनपुर गोगट्टा, अंतीचक, पक्कीसराय पंचायत का प्रभार पंचायत सचिव क्रांति प्रसाद यादव, खगेंद्र पासवान, जयनारायण दास, पुकेश्वर पंडित, अशोक दास द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह ने बताया इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. शिक्षक नियोजन अभिलेख नहीं हो पाया है जमाकहलगांव. कहलगांव प्रखंड में नियोजित शिक्षक का पंचायतवार अभिलेखों कुल 28 पंचायतों में 10 पंचायतों का आधा-अधूरा अभिलेख प्रखंड बीआरसी में जमा हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया ने बताया कि श्यामपुर, परस्तडीह, एकडारा, ओरियप, अंतीचक पंचायतों का अभिलेख आधा-अधूरा जमा हुआ है. मथुरापुर, वंशीपुर, सलेमपुर सैनी का अभिलेख पूर्ण है. 2006 से पूर्व का नियोजन की जानकारी का अभिलेख किसी भी पंचायतों से प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें