27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों लेकर भागी नन बैंकिंग कंपनी, पुलिस ने शुरू की जांच

– 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खोले गये खाते- एक साल तक पैसे जमा करने के बाद स्कीम का मिलता लाभ- कंपनी के सीनियर बीएच पर पैसे ठगने का आरोपसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक इलाके में अवस्थित ऐंजिला एग्रोटेक नन बैंकिंग कंपनी ग्राहकों का करीब ढाई करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है. ग्राहक विमला कुमारी […]

– 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खोले गये खाते- एक साल तक पैसे जमा करने के बाद स्कीम का मिलता लाभ- कंपनी के सीनियर बीएच पर पैसे ठगने का आरोपसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक इलाके में अवस्थित ऐंजिला एग्रोटेक नन बैंकिंग कंपनी ग्राहकों का करीब ढाई करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है. ग्राहक विमला कुमारी (हबीबपुर) ने इशाकचक थाने में आवेदन देकर नन बैंकिंग कंपनी और उसके अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने विमला के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. विमला का कहना है कि कंपनी के सीनियर बीएच नीरज पोद्दार (मोहद्दीनगर) ने झांसा देकर 1500 रुपये प्रतिमाह का दो खाता कंपनी में खोल दिया और एक वर्ष के लिए आरओ स्कीम देने की बात कहीं. इस स्कीम के तहत दोनों खाते में विमला ने कुल 23 हजार जमा किये. एक वर्ष बाद स्कीम मैच्योर होने और 26250 रुपये देने की बात कही गयी. नवंबर 2013 मंे ही स्कीम मैच्योर हो गया, लेकिन अब तक मैच्योरिटी का भुगतान नहीं हो पाया है. पैसे मांगने पर बार-बार तारीख दी गयी, लेकिन भुगतान नहीं हो सका. अंतत: 31 मार्च 2015 को भुगतान का आश्वासन दिया गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. महिला का कहना है कि नीरज पोद्दार ने इस कंपनी को बंद कर दूसरी नन बंैकिंग कंपनी भी खोल ली है. उसी तरह अमित कुमार (सकरूल्लाहचक) समेत मुहल्ले के 17 लोगों ने कंपनी ने कंपनी में सवा लाख रुपये से अधिक जमा किया, लेकिन मैच्योरिटी के बाद भी ग्राहकों को उनके पैसे वापस नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें