Advertisement
40 करोड़ से होगी गंगा की सफाई
ललित किशोर मिश्र भागलपुर : गंगा में अब शहर के नालों से निकला पानी नहीं गिरेगा. गंगा में गिरनेवाली गंदगी को रोकने और उसकी धारा को अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत नगर निगम को केंद्र सरकार से 40 करोड़ रुपये मिलेंगे. निगम द्वारा शहर के कई गंगा घाट की सफाई की […]
ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : गंगा में अब शहर के नालों से निकला पानी नहीं गिरेगा. गंगा में गिरनेवाली गंदगी को रोकने और उसकी धारा को अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत नगर निगम को केंद्र सरकार से 40 करोड़ रुपये मिलेंगे. निगम द्वारा शहर के कई गंगा घाट की सफाई की जायेगी.
साथ ही गंगा में भी गंदगी की सफाई की जायेगी. सब कुछ ठीक रहा तो इस योजना पर अक्तूबर से काम शुरू भी हो जायेगा. निगम इस योजना को एक चैलेंज के रूप में लेगी. गंगा की सफाई अभियान योजना में निगम शहरवासियों से भी मदद लेगा. विधान परिषद चुनाव के कारण यह योजना एक महीने लेट हो गयी है. लेकिन चुनाव के बाद इस योजना को धरातल पर लाने का प्रयास निगम द्वारा शुरू किया जायेगा.
नेंगे 15 ट्रीटमेंट प्लांट
इस योजना के तहत गंगा में नालों से गिरनेवाले गंदा पानी को रोका जायेगा. योजना के तहत गंगा किनारे तक बनाये गये बड़े नालों के पास ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. गंगा किनारे 15 ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. इसी प्लांट के सहारे गंगा को स्वच्छ बनायेगा. ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद नाला का कचरा व गंदा पानी को शुद्ध कर गंगा में गिराया जायेगा. गंगा किनारे एक सीवरेज प्लांट का भी निर्माण किया जायेगा.
गंगा घाटों का भी होगा सौंदर्यीकरण
गंगा की सफाई के साथ-साथ जिन घाटों का सौंदर्यीकरण नहीं हुआ है,उन घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. घाट किनारे गंगा को स्वच्छ रखनेवाले स्लोगन भी लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement