Advertisement
नाबालिगों ने कांग्रेस अध्यक्ष को लहूलुहान कर मोबाइल-रुपये लूटे
वारदात. बरारी हाउसिंग कॉलोनी कंडोलिया इंटरप्राइजेज के पास की घटना भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी, कंडोलिया इंटरप्राइजेज के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने गोराडीह कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिन्हा को लहूलुहान कर उनसे मोबाइल और रुपये लूट लिये. जख्मी हालत में प्रखंड अध्यक्ष […]
वारदात. बरारी हाउसिंग कॉलोनी कंडोलिया इंटरप्राइजेज के पास की घटना
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी, कंडोलिया इंटरप्राइजेज के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने गोराडीह कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिन्हा को लहूलुहान कर उनसे मोबाइल और रुपये लूट लिये.
जख्मी हालत में प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. चार की संख्या में अपराधियों ने प्रखंड अध्यक्ष की बाइक को रोक उनपर हमला किया. रिवाल्वर की बट से मार कर उनका सिर फोड़ दिया और लूटपाट कर पैदल ही भाग निकले. घटना के कुछ घंटे बाद ही बरारी पुलिस ने लूटपाट में शामिल चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चार में तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने चारों के पास से एक कट्टा, दो गोली, लूटी हुई मोबाइल, रुपये और प्रखंड अध्यक्ष की बाइक की चाबी बरामद की है.
विधायक ने फोन कर एसएसपी को दी घटना की जानकारी : लहूलुहान अवस्था में प्रखंड अध्यक्ष पुन: रूप विहार पहुंचे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक सदानंद सिंह को मामले की जानकारी दी. विधायक ने तुरंत एसएसपीविवेक कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी.
एसएसपी ने तुरंत बरारी थानेदार को अपराधियों की धर-पकड़ का निर्देश दिया. छापेमारी में निकले बरारी थानेदार केके अकेला, जीरोमाइल थानेदार प्रवीण झा, एसआइ हेमंत कुमार, टाइगर मोबाइल राजेश कुमार, मेहंदी हसन आदि विक्रमशिला पहुंच पथ के पास पहुंचे, तो पुलिस की गाड़ी देख चारों युवक भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर चारों को पकड़ा. गिरफ्तार गौरव मोहन ठाकुर बरारी के पुरानी ड्योढ़ी का रहनेवाला है. बाकी अन्य तीन नाबालिग आरोपी भी उक्त मुहल्ले के रहनेवाले हैं. तीनों के पास से प्रखंड अध्यक्ष से लूटा गया मोबाइल, उनकी बाइक की चाबी, तीन सौ रुपये बरामद हुए. जख्मी प्रखंड अध्यक्ष ने चारों आरोपियों की पहचान भी कर ली. आरोपियों ने बताया कि करीब 1400 रुपये उन लोगों ने होटल में शराब और मुरगा पर खर्च कर दिये.
पूर्व स्पीकर ने मिल कर लौट रहे थे अशोक सिन्हा
अशोक सिन्हा ने बताया कि वे रूप विहार में पूर्व विधानसभा स्पीकर और कहलगांव विधायक सदानंद सिंह से मिल कर अपने घर प्रेमनगर-गंगा ब्रिज कॉलोनी, झुरखुरिया मोड़ (जीरोमाइल) लौट रहे थे.
इस दौरान कंडोलिया इंटरप्राजेज के पास पहले से घात लगा कर बैठे चार अपराधियों ने बाइक को रोकने का प्रयास किया. बाइक नहीं रोकी तो पिस्तौल निकाल कर तान दिया और गोली मारने की धमकी दी. भय से प्रखंड अध्यक्ष ने बाइक रोक दी. इसके बाद चार ने मिल कर प्रखंड अध्यक्ष की लात-घूंसे से पिटाई करने लगे. लाल टी-शर्ट पहने एक युवक ने पिस्तौल की बट कर मार सिर फोड़ दिया. इसके बाद 1785 रुपये, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement