21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालकों से लूटपाट करते चार गिरफ्तार

तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : गिरफ्तार आरोपी.- बौंसी रेल पुल, शिवपुरी कॉलोनी की घटना- लूटे हुए रुपये, मोबाइल बरामद – गमछा में ईंट बांध कर ट्रक को पीट रहे थे अपराधीसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक पुलिस ने ट्रक चालकों से लूटपाट करते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक बौंसी रेल पुल, शिवपुरी कॉलोनी […]

तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : गिरफ्तार आरोपी.- बौंसी रेल पुल, शिवपुरी कॉलोनी की घटना- लूटे हुए रुपये, मोबाइल बरामद – गमछा में ईंट बांध कर ट्रक को पीट रहे थे अपराधीसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक पुलिस ने ट्रक चालकों से लूटपाट करते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक बौंसी रेल पुल, शिवपुरी कॉलोनी के पास लोदीपुर की ओर आ रहे ट्रक को रोक कर चालकों से लूटपाट कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार यादव, बंटी यादव, हीरालाल दास (तीनों वारसलीगंज, मोजाहिदपुर) व कुंदन दास (पुनसिया रजौन) शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने कुल 930 रुपये और दो मोबाइल बरामद किया है. चारों युवक डंडा और गमछा में ईंट का टुकड़ा बांध कर चालकों को पीट रहे थे और उनसे पैसे ले रहे थे. दूसरे ट्रक चालकों ने इसकी सूचना छटपटी तालाब में गश्ती कर रहे इशाकचक इंस्पेक्टर सह थानेदार राम विजय शर्मा को दी. सूचना मिलते ही एएसआइ मनटुन सिंह और प्रेम कुमार दुबे के साथ इंस्पेक्टर ने बौंसी पुल के पास छापेमारी की. चारों युवक ट्रकों को रोक कर उनसे लूटपाट कर रहे थे. पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे. तीनों पुलिस अफसरों ने खदेड़ कर चारों युवक को पकड़ा. पूछताछ में युवकों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. सूरज यादव का भाई और भगीना में शामिलगिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव का भाई चंदन यादव और भगीना बंटी यादव भी शामिल हैं. 24 अप्रैल को बौंसी रेल पुल सतपुलिया के पास अपराधियों ने कुल्लो यादव और सूरज यादव को गोली मार दी थी. इसमें कुल्लो यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि सूरज जख्मी हो गया था. कुल्लो यादव की हत्या में सूरज की भूमिका भी संदिग्ध थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें