21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से बचने का पाठ पढ़ायेंगे शिक्षक

-25 व 26 जून को आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रमवरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षक गांवों व मुहल्लों में घूम कर भी लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके […]

-25 व 26 जून को आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रमवरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षक गांवों व मुहल्लों में घूम कर भी लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके बतायेंगे. पहले चरण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड साधनसेवियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. दूसरे चरण के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय ने संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया गया. नवगछिया अनुमंडल के संकुल समन्वयकों के लिए 25 जून को और भागलपुर सदर व कहलगांव अनुमंडल के समन्वयकों के लिए 26 जून को डायट में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. बिहार शिक्षा परियोजना के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि तीसरे चरण में विद्यालय स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जो जून के अंतिम सप्ताह में होगा. इसके बाद आपदा से निबटने के लिए गांव-मुहल्लों में घूम कर शिक्षक प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके लिए चयनित शिक्षक मनोनीत किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें