वरीय संवाददाता, भागलपुरसरकारी दफ्तरों में उच्च पदस्थ पदाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ सभ्य आचरण करने की नसीहत सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने दी है. इसे लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के मुताबिक एक नियम गठित किया गया है. सचिव ने कहा है कि सरकारी सेवक सदा पूरी शालीनता रखेगा, कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखेगा और ऐसा कोई काम नहीं करेगा जो सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय हो. लेकिन सरकार के संज्ञान में ऐसी बातें आ रही है कि विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित उच्च पदाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने, बात-बात पर अनावश्यक एवं अकारण निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई करने की बात कही जाती है. इससे कर्मियों का मनोबल एवं उनकी कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक तो है ही, राज्य के स्वस्थ लोक प्रशासन के अनुकूल भी नहीं माना जा सकता है. इसलिए ऐसी व्यवस्था हो ताकि प्रशासन में सद्भाव कायम रहे और बेहतर कार्य माहौल का निर्माण संभव हो सके.
BREAKING NEWS
प्रधान सचिव ने दी नसीहत, कर्मचारियों से संतुलित रखें व्यवहार
वरीय संवाददाता, भागलपुरसरकारी दफ्तरों में उच्च पदस्थ पदाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ सभ्य आचरण करने की नसीहत सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने दी है. इसे लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि बिहार सरकारी सेवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement